काशीपुर: आम के बगीचे में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव

काशीपुर: आम के बगीचे में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव

काशीपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव एक बगीचे में आम के पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। यूपी के गांव पनबड़िया जिला रामपुर निवासी रतनलाल (50) पुत्र खुमानी करीब दो दशक से मौहल्ला किला …

काशीपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव एक बगीचे में आम के पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। यूपी के गांव पनबड़िया जिला रामपुर निवासी रतनलाल (50) पुत्र खुमानी करीब दो दशक से मौहल्ला किला में किराए के घर में परिवार के साथ रहता था।

वह विजयनगर नई बस्ती में एक पार्षद के रिश्तेदार के यहां सब्जी उगाने का काम करता था। बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे रतनलाल बीड़ी लेने के लिए कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। इस दौरान परिजनों ने आसपास में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसकी कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।

शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे उसका शव विजयनगर नई बस्ती स्थित बगीचे में आम के पेड़ पर लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां है। एक पुत्र का विवाह हो चुका है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में