काशीपुर: आम के बगीचे में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव

काशीपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव एक बगीचे में आम के पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। यूपी के गांव पनबड़िया जिला रामपुर निवासी रतनलाल (50) पुत्र खुमानी करीब दो दशक से मौहल्ला किला …
काशीपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव एक बगीचे में आम के पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। यूपी के गांव पनबड़िया जिला रामपुर निवासी रतनलाल (50) पुत्र खुमानी करीब दो दशक से मौहल्ला किला में किराए के घर में परिवार के साथ रहता था।
वह विजयनगर नई बस्ती में एक पार्षद के रिश्तेदार के यहां सब्जी उगाने का काम करता था। बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे रतनलाल बीड़ी लेने के लिए कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। इस दौरान परिजनों ने आसपास में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसकी कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।
शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे उसका शव विजयनगर नई बस्ती स्थित बगीचे में आम के पेड़ पर लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां है। एक पुत्र का विवाह हो चुका है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।