बरेली: आज से शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए खुलेंगे बेसिक और माध्यमिक स्कूल

बरेली: आज से शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए खुलेंगे बेसिक और माध्यमिक स्कूल

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद उत्तर प्रदेश में गुरुवार से सभी प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों को खोल दिया गया है। स्कूलों में अभी सिर्फ अध्यापक व कर्मचारी ही जाएंगे। छात्र-छात्राओं को स्कूलों में नहीं बुलाया जाएगा। उनकी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद उत्तर प्रदेश में गुरुवार से सभी प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों को खोल दिया गया है। स्कूलों में अभी सिर्फ अध्यापक व कर्मचारी ही जाएंगे। छात्र-छात्राओं को स्कूलों में नहीं बुलाया जाएगा। उनकी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि स्कूलों में गुरुवार से सभी अध्यापकों और कर्मचारियों को अपने निर्धारित समय पर पहुंचना होगा। शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य अपने स्कूल के समय पर ही पूरा करना होगा। प्रधानाचार्य नवीन छात्रों का प्रवेश देंगे। प्रवेश के लिए छात्रों को विद्यालय में नहीं बुलाया जाएगा। छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर उनसे ही प्रवेश कार्य पूरे करवाए जाएंगे।

10 से 12 कक्षा तक बना लिए एक ही व्हाट्सएस ग्रुप
डीआईओएस ने बताया कि कई विद्यालयों के शिक्षकों ने कक्षा 10 से 12 तक के शिक्षकों और छात्रों का एक ही व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया है। यह बिल्कुल मान्य नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षकों को अलग-अलग ग्रुप बनाकर ऑनलाइन शिक्षण कार्य करना चाहिए।

प्राथमिक विद्यालयों में फैली है गंदगी
संक्रमण काल से बंद पड़े स्कूलों में सफाई नहीं होने से स्कूलों में गंदगी पसरी है। स्कूलों में कायाकल्प होने के कारण गंदगी और बढ़ गई है जिससे शिक्षकों को स्कूलों में सबसे पहले सफाई करवानी होगी। डीआईओएस ने सभी स्कूलों में सफाई कराने के निर्देश दिए हैं।

स्कूलों में बच्चों को भेजने के लिए अभिभावकों से मांगी थी राय
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सभी जिलों में सर्वे कराने के लिए कहा था। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि शासन की ओर से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राय मांगी गई जिसमें 70 प्रतिशत अभिभावकों ने स्कूलों को 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ खोलने के लिए कहा। बाकी 30 प्रतिशत अभिभावकों ने सभी का वैक्सीनेशन होने के बाद और तीसरी लहर के डर से बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया।

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग