बरेली: टीके का टोटा, वैक्सीन नहीं होने पर मायूस लौटे

बरेली, अमृत विचार। जिलें में टीके का टोटा दूर नहीं हो पा रहा है। बुधवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे मगर लोगों को मायूस लौटना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार देर रात करीब 6800 वैक्सीन की डोज पहुंची है। संभवत: गुरुवार को केंद्रों पर वैक्सीन शुरू हो …

बरेली, अमृत विचार। जिलें में टीके का टोटा दूर नहीं हो पा रहा है। बुधवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे मगर लोगों को मायूस लौटना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार देर रात करीब 6800 वैक्सीन की डोज पहुंची है। संभवत: गुरुवार को केंद्रों पर वैक्सीन शुरू हो जाएगा।

एक तरफ डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा मंडरा रहा है तो दूसरी तरफ वैक्सीन का टोटा लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनकर सामने आने लगा है। मंगलवार को जिले के लोगों को टीके की कमी महसूस हुई थी। इस दौरान एक हजार से ज्यादा लोग बिना टीका लगवाए लौट गए। कई स्वास्थ्य केंद्रों पर त्वरित पंजीकरण भी बंद रहे। स्लॉट बुक कराने वाले कई लोगों को भी वैक्सीन नहीं लग पाई।

6800 कोविशील्ड हुईं एलॉट
गुरुवार को टीकाकरण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बुधवार को 6800 कोविशिल्ड जिले को आवंटित हुई है लेकिन देर रात तक वैक्सीन नहीं आई थी। वैक्सीन आवंटित होने से जिले में कोवैक्सीन 7250 व कोविशिल्ड 6800 है, जिससे वैक्सीनेशन अभियान को सुचारू रूप से जारी किया जाएगा।

गुरुवार को 7880 लोगों को लगेगी वैक्सीन
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि गुरुवार को जिले में शहरी व ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन अभियान सुचारु रूप से चलाया जाएगा। वैक्सीनेशन अभियान में 15 सीएचसी पर 200-200 डोज व पीएचसी पर 100-100 डोज लगाई जाएगी। जिला अस्पताल में 300, अग्रसेन पार्क में 400, मिलिट्री हॉस्पिटल में 100, ईसीएचएस में 100 आदि जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

क्लस्टर वैक्सीनेशन स्थगित
शासन की ओर से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने के लिए क्लस्टर वैक्सीनेशन अभियान को जोर देने की तैयारियां चल रही थी लेकिन वैक्सीन की कमी ने क्लस्टर अभियान पर ग्रहण लगा दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में क्लस्टर वैक्सीनेशन के लिए महज 200 डोज आई हैं जिससे क्लस्टर अभियान को सुचारू रूप से नहीं चलाया जा सकता। वैक्सीन का अधिक स्टॉक मिलने पर अभियान चलाया जाएगा।

देर रात पहुंच सकती है वैक्सीन
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि जिले में शासन की ओर से कोविशिल्ड की 6800 डोज देर रात पहुंचने की संभावना है। कोविशिल्ड मिलने के बाद 7880 लोगों को गुरुवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन की कमी के चलते क्लस्टर वैक्सीनेशन को स्थगित कर दिया गया है।