बरेली: रिपोर्ट दर्ज कराने पर भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली
बरेली, अमृत विचार। बारादरी के पुराना शहर में भाजपा कार्यकर्ता पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया। उसके हाथ में गोली लगी है। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल का आरोप है कि कुछ दिनों पहले उसे फोन पर भाजपा का समर्थन करने की वजह से जान से मारने की धमकी …
बरेली, अमृत विचार। बारादरी के पुराना शहर में भाजपा कार्यकर्ता पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया। उसके हाथ में गोली लगी है। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल का आरोप है कि कुछ दिनों पहले उसे फोन पर भाजपा का समर्थन करने की वजह से जान से मारने की धमकी दी गई थी।
जिसकी शिकायत उसने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर भी की थी। जिसके बाद बारादरी पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की थी। परिजनों का कहना है कि उसी की रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। परिजनों ने बारादरी थाने में तहरीर दी है।
पुराना शहर स्थित रोहली टोला के रहने वाले शारिक पुत्र शाबिर भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष हैं। रविवार को वह पत्नी फिजा के साथ अपनी मां की दवा लेने के लिए डॉक्टर के पास गया थे। दवा लेकर वापस आते समय रास्ते में पत्नी ने धार्मिक स्थल में जाने की बात कही। पत्नी के अंदर जाने के बाद वह बाहर खड़े होकर फोन पर बात कर रहे थे कि तभी कुछ युवकों ने उसे घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें से एक गोली उसके दाएं हाथ को छूकर निकल गई। फायरिंग होते देख लोगों में हड़कंप मच गया।

वह मौके पर ही बेहोश हो गया। बेहोश पति को देख पत्नी घबरा गई और पास में ही मौजूद किसी व्यक्ति के फोन से परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही घायल के पिता भी मौके पर पहुंच गए और साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही बारादरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज शुरू करवाया। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कुछ दिनों पहले युवक को मिली थी धमकी
शारिक ने बारादरी थाने में 23 जून को काशिव सकलैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि 11 जून को उसके पास फोन कॉल आया था जिसपर व्यक्ति ने उसे व यूपी के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने पुलिस से शिकायत करने पर सपरिवार जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद उन्होंने एसएसपी से शिकायत की थी।