रामपुर: सड़क हादसे में चार पर्यटकों की मौत, नाले में कार गिरने से हुआ हादसा
रामपुर,अमृत विचार। दिल्ली से नैनीताल जा रहे 4 पर्यटकों की कार नाले में गिर गई। हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन से कार को बाहर निकलवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। उनके बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी। दिल्ली से नैनीताल जा रहे पर्यटकों की कार रविवार …
रामपुर,अमृत विचार। दिल्ली से नैनीताल जा रहे 4 पर्यटकों की कार नाले में गिर गई। हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन से कार को बाहर निकलवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। उनके बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी।
दिल्ली से नैनीताल जा रहे पर्यटकों की कार रविवार तड़के पहाड़ी गेट के निकट अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी। जिससे कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई। कार के नाले में गिरे होने की सूचना सुबह 5 बजे राहगीरों से मिलने पर थाना गंज इंस्पेक्टर किशन अवतार सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन से कार को नाले से बाहर निकलवाया। तब तक कार में सवार चारों लोगों की मौत हो चुकी थी।
कार में दिल्ली के गोकुलपुरी निवासी मनोज जैन (42 वर्ष) के अलावा गोमतीपुरी निवासी राजेंद्र, दीपक और सोनू सवार थे, जिनकी कार में ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर दोपहर को दिल्ली से मृतकों के परिजन रामपुर जिला अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शवों को दिल्ली ले गए।
उन्होंने बताया कि चारों लोग शादीशुदा थे और दिल्ली से नैनीताल के लिए निकले थे। संभवत: रविवार को तड़के चालक को झपकी लगने के कारण तेज रफ्तार कार नाले में गिर गई होगी, जिसमें चारों लोगों की मौत हो गई।
डा.संसार सिंह, एएसपी ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले चार लोग कार से नैनीताल जा रहे थे। रविवार तड़के पहाड़ी गेट के पास कार अचानक से नाले में गिर गई, जिसके बाद कार को क्रेन से बाहर निकलवाया गया, तब तक चारों लोगों की मौत हो चुकी थी।