बरेली: भाजपा उम्मीदवार रश्मि पटेल ने सपा नेताओं के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
बरेली,अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। कलेक्ट्रेट गेट पर भाजपा और सपा के नेताओं का कई घंटे तक जमावड़ा लगा रहा। सपा और भाजपा के उम्मीदवारों के परिवार के वरिष्ठ नेता अगल बगल कुर्सी पर बैठे दिखे। वहीं भाजपा से रश्मि पटेल ने जिला निर्वाचन अधिकारी …
बरेली,अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। कलेक्ट्रेट गेट पर भाजपा और सपा के नेताओं का कई घंटे तक जमावड़ा लगा रहा। सपा और भाजपा के उम्मीदवारों के परिवार के वरिष्ठ नेता अगल बगल कुर्सी पर बैठे दिखे।
वहीं भाजपा से रश्मि पटेल ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रश्मि पटेल का नामांकन कराने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, पवन शर्मा समेत कई विधायक पहुंचे थे। नामांकन कराने के बाद गेट पर पहुंची रश्मि पटेल ने कुर्सी पर बैठे पूर्व विधायक महिपाल सिंह, सपा नेता विजय पाल, पूर्व मंत्री भगवत शरन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।