मुरादाबाद: महानगर को साफ रखने में निगम हुआ फैल, सड़को पर फैल रही गंदगी

मुरादाबाद: महानगर को साफ रखने में निगम हुआ फैल, सड़को पर फैल रही गंदगी

मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर में नगर निगम की ओर से रखे गए कूड़ेदान अपर्याप्त साबित हो रहे हैं। जिसके चलते सड़कों पर कूड़ा फैलने से गंदगी बढ़ रही है। क्योंकि कूड़ेदान की जितनी क्षमता है, उससे कहीं अधिक कूड़ा होना इसका प्रमुख कारण है। अब ऐसे में स्वच्छ व सुंदर शहर की कल्पना कैसे की जा …

मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर में नगर निगम की ओर से रखे गए कूड़ेदान अपर्याप्त साबित हो रहे हैं। जिसके चलते सड़कों पर कूड़ा फैलने से गंदगी बढ़ रही है। क्योंकि कूड़ेदान की जितनी क्षमता है, उससे कहीं अधिक कूड़ा होना इसका प्रमुख कारण है। अब ऐसे में स्वच्छ व सुंदर शहर की कल्पना कैसे की जा सकती है।

पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से मुरादाबाद कोसों दूर नजर आ रहा है। शहर के लोग अपने ही शहर की सफाई को लेकर जागरूक नहीं हैं। नगर निगम ने कूड़ेदान तो रखे हैं लेकिन शहर के लोग अंदर कूड़ा नहीं डालते बल्कि सड़क पर इसे फैंककर शहर की छवि बिगाड़ रहे हैं।

नगर निगम के अधिकारी भी अभियान को लेकर जागरूक नहीं हैं। नगर निगम की ओर से शहर में करीब दो हजार छोटे-बड़े कूड़ेदान रखे हैं। लेकिन, कूड़ा इनके बाहर पड़ा रहता है और कूड़ेदान खाली नजर आते हैं। यही नहीं नगर निगम को भरे हुए कूड़ेदान को समय पर उठाकर खाली करने की भी सुध नहीं रहती। कूड़े के ढेर में बदबू उठती रहती है और पर्यावरण प्रदूषित होता रहता है।

शहर से निकलता है 400 मीट्रिक टन कूड़ा
शहर की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही लोगों के घरों से निकलने वाले कूड़े की मात्रा भी बढ़ी है। वर्तमान में शहर से 400 मीट्रिक टन कूड़ा निकल रहा है। जिसमें से नगर निगम के ट्रांचिंग ग्राउंड में 250 मीट्रिक टन कूड़े का ही निस्तारण हो पाता है, जबकि 150 मीट्रिक टन कूड़ा स्टोर किया जाता है। ऐसे में ट्रांचिंग ग्राउंड में कूड़े के पहाड़ बन गए हैं।

यहां हैं गंदगी के ढेर
कांठ रोड, हरथला, रामगंगा विहार कालोनी, आशियाना कालोनी, लाइनपार, पीर का बाजार, रहमत नगर, कटघर, प्रेमी नगर, हनुमान नगर सहित अन्य कालोनियों व मौहल्लों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं, इतना ही नहीं नाले नालियों से निकलने वाली गंदगी को भी उठाने वाला कोई नहीं हैं।

नगर आयुक्त संजय चौहान का कहाना है कि तीन शिफ्ट में शहर से कूड़ा उठाया जाता है। कूड़ेदान इसलिए लगाए गए हैं ताकि गंदगी न हो, लेकिन लोग स्वयं ही जागरुक नही है। वह स्वयं ही कूड़े को कूड़ेदान के बाहर फेंकते हैं, जिससे गंदगी होती है। लोगों को जागरुक किया जाएगा।

ताजा समाचार

कानपुर में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: सिसकती रही मासूम बेटियां, पति भी पत्नी और बच्चियों को देख खुद के नहीं रोक पाए आंसू
तेलंगाना: राहुल गांधी बोले- लोकतांत्रिक राजनीति वैश्विक स्तर पर मौलिक रूप से बदल गई है
रामपुर में नकवी बोले- पहलगाम हमले के जिम्मेदारों को जमींदोज करने का आ गया वक्त
अयोध्या: रामपथ पर मांस व मदिरा की बिक्री पर रोक का प्रस्ताव, नगर निगम में 14 करोड़ लाभ का बजट पास
लखीमपुर खीरी: पूर्व प्रधान समेत चार लोगों पर FIR, मारपीट मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
कासगंज: दबंगई का वीडियो वायरल...पत्थर बरसाए और लाठी डंडों से हमला कर फैलाई दहशत