बरेली: आज से शुरू होंगे आरटीई के तीसरे चरण के ऑनलाइन आवेदन

बरेली, अमृत विचार। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत चल रही प्रवेश प्रक्रिया के तीसरे चरण के ऑनलाइन फार्म शुक्रवार से भरे जाएंगे। दो चरणों के प्रवेश हो चुके हैं जिसमें 988 बच्चों ने प्रवेश ले लिया है। तीसरे चरण के फार्म की ऑनलाइन प्रक्रिया 25 जून से शुरू होकर 15 जुलाई तक की चलेगी। …
बरेली, अमृत विचार। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत चल रही प्रवेश प्रक्रिया के तीसरे चरण के ऑनलाइन फार्म शुक्रवार से भरे जाएंगे। दो चरणों के प्रवेश हो चुके हैं जिसमें 988 बच्चों ने प्रवेश ले लिया है। तीसरे चरण के फार्म की ऑनलाइन प्रक्रिया 25 जून से शुरू होकर 15 जुलाई तक की चलेगी।
निम्न आय वाले बच्चे शिक्षा के अधिकार अधिनियम में आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद स्कूल मैपिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमें बच्चों के उनके आसपास के स्कूलों को चयनित कर उनकी सीट का आवंटन किया जाएगा। अगर किसी वार्ड में सीटें कम हैं और आवेदन ज्यादा हैं तो वहां पर लॉटरी प्रक्रिया से सीटों का आंवटन किया जाएगा।