बरेली: 29 जून से दौड़ेंगी दो जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन
बरेली, अमृत विचार। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे कई पैसेंजर ट्रेनों का दोबारा संचालन शुरू करने जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी विशेष आनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनें 29 जून से अगली सूचना तक चलाने का फैसला लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क …
बरेली, अमृत विचार। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे कई पैसेंजर ट्रेनों का दोबारा संचालन शुरू करने जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी विशेष आनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनें 29 जून से अगली सूचना तक चलाने का फैसला लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 05339 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित एक्सप्रेस, 05340 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस , 05341 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित एक्सप्रेस, 05342 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित एक्सप्रेस का संचालन 29 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। लाकडाउन के बाद गतिविधियां शुरू हुईं तो लोगों की तरफ से पैसेंजर ट्रेने चलाने की मांग की जाने लगी। लिहाजा अब इन ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी।