लखीमपुर-खीरी: मनोरोगी को लाठी-डंडों से पीटा, अस्पताल ले जाते समय हो गई मौत

लखीमपुर-खीरी: मनोरोगी को लाठी-डंडों से पीटा, अस्पताल ले जाते समय हो गई मौत

मैगलगंज/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। मैगलगंज कस्बा में किसी बात को लेकर हुई मामूली मारपीट के बाद चले लाठी डंडों से घायल हुए अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। परिजनों ने लाठी डंडों से पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध …

मैगलगंज/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। मैगलगंज कस्बा में किसी बात को लेकर हुई मामूली मारपीट के बाद चले लाठी डंडों से घायल हुए अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। परिजनों ने लाठी डंडों से पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है।

मैगलगंज कस्बे के यादव मोहल्ला में सोमवार दोपहर बाजीगर द्वारा खेल तमाशा दिखाया जा रहा था। तमाशा देख रहे हर्षम यादव पुत्र अजय यादव के सिर में पीछे से मोहल्ले के ही रमेश अर्कवंशी (50) पुत्र मिश्रीलाल ने डंडे से प्रहार कर दिया। हर्षम ने यह घटना घर जाकर परिजनों को बताई। तो परिजन आग बबूला हो उठे और चार-पांच लोगों के साथ रमेश की तलाश शुरू कर दी।

रमेश औरंगाबाद रोड मैगलगंज बाईपास स्थित ओवरब्रिज के पास मिल गया जहां हर्षम व उसके परिजनों ने रमेश को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को शांत कर दिया। पुलिस ने घायल रमेश को उपचार के लिए पसगवां सीएचसी भेज दिया। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने उसे लखीमपुर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि रमेश मानसिक रूप से बीमार था। उसका काफी समय से इलाज चल रहा था। परिजनों ने हर्षम, अजय, कैलाश, मोटे व कल्लू पर पीट-पीटकर घायल किये जाने के बाद मौत होने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर चन्द्रकान्त सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।