हरदोई: मानसिक मंदित नाबालिग बालक से कुकर्म, रिपोर्ट दर्ज

कछौना/हरदोई, अमृत विचार। कछौना के अंतर्गत एक कामांध युवक ने मानसिक मंदित नाबालिग बालक के साथ कुकर्म किया। आरोपी के हौसले इतने बुलंद थे कि वह पीड़िता के मां-बाप से झगड़ने लगा। पीडित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बालामऊ निवासी व्यक्ति ने बताया दिनांक 16 जून को परिजन के बीमार होने पर परिवार …
कछौना/हरदोई, अमृत विचार। कछौना के अंतर्गत एक कामांध युवक ने मानसिक मंदित नाबालिग बालक के साथ कुकर्म किया। आरोपी के हौसले इतने बुलंद थे कि वह पीड़िता के मां-बाप से झगड़ने लगा। पीडित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बालामऊ निवासी व्यक्ति ने बताया दिनांक 16 जून को परिजन के बीमार होने पर परिवार के साथ देखने गया था। इसी दौरान गांव का कमांध युवक उनके नाबालिग व मंदबुद्धि पुत्र को बहला-फुसलाकर घर से ले गया। उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। जब वह लोग वापस आए तब पूरी घटना परिजनों को बताई। आरोपी के यहां शिकायत पर वह लोग लड़ाई झगड़ा पर आमद हो गए। परिजनों की शिकायत पत्र पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में धारा 377, 506 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।