हल्द्वानी: हंगामे के बीच बोर्ड बैठक में सात प्रस्ताव पास, जीतपुर नेगी गांव हुआ नगर निगम में शामिल

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर नगम बोर्ड बैठक में पार्षदों के हंगामें के बीच सभी प्रस्ताव पास हो गए। नगर निगम द्वारा निर्धारित एजेंडे में पार्षदों ने कुछ प्रस्तावों को लेकर पक्षपात का आरोप भी लगाया। बैठक में कुल सात प्रस्ताव पास किए गए। पार्षदों ने मुख्य रूप से क्षेत्रों में मुलभुत सुविधाएं मुहैया नहीं कराने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर नगम बोर्ड बैठक में पार्षदों के हंगामें के बीच सभी प्रस्ताव पास हो गए। नगर निगम द्वारा निर्धारित एजेंडे में पार्षदों ने कुछ प्रस्तावों को लेकर पक्षपात का आरोप भी लगाया। बैठक में कुल सात प्रस्ताव पास किए गए। पार्षदों ने मुख्य रूप से क्षेत्रों में मुलभुत सुविधाएं मुहैया नहीं कराने का आरोप भी लगाया। बैठक के अंत में मेयर, पार्षद व अधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष स्व. इंदिरा हृदयेश की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।
नगर निगम स्थित सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में सुबह 10 बजे से ही पार्षदों के पहुंचने का सिलसिला शुरू होगा। मेयर डॉ. जोगेंद्र सिह रौतेला की अध्यक्षता में आयोजत बैठक में पूर्व निधारित कार्यक्रम के मुताबिक सबसे पहले चार नामित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। दिन में तीन बजे तक चली बैठक में कुल सात प्रस्तावों पर घंटों तक चर्चा के बाद उसे पास कर दिया गया। बैठक में पेयजल, नालों की सफाई, सड़क निर्माण व पर्याप्त बिजली आपूर्ति की समस्या से भी पार्षदों ने अवगत कराया।
राजस्व ग्राम जीतपुर नेगी नगर निगम में शामिल
बोर्ड बैठक में सबसे पहले निर्धारित एजेंडे के मुताबिक राजस्व ग्राम जीतपुर नेगी को नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव मेयर द्वारा रखा गया। इस पर सभी पार्षदों ने एक सुर में अपनी सहमति जताते हुए स्वीकृति प्रदान की।
लगभग 8 करोड़ की लागत से बिछेगी सीवर लाइन
नगर निगम क्षेत्रांतर्गत शहरी अवस्थापना विकास मद के अंतर्गत ट्रंक व ब्रांच सीवर लाइन व रोड निर्माण के एकीकृत कार्य भोटिया पड़ाव से तिकानिया चौराहा और ब्रांच सीवरेज लाइन का निर्माण 499.80 लाख धनराशि की लागत से कराया जाएगा। जगदंबा नगर व तल्ला गोरखपुर के छूटे हए क्षेत्र में सीवर लाइन को भी 292.35 लाख की धनराशि से निर्मित कराने के लिए स्वीकृति दी गई।
तीसरा प्रस्ताव हल्द्वानी-काठगोदाम सीमांतर्गत जल निगम हल्द्वानी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनहित में अलग-अलग वार्डों में छूटे हुए कार्य को पूरा कराने के लिए बोर्ड द्वारा 23.16 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। नगर निगम सीमांर्तगत 15 वें वित्त आयोग के तहत विभिन्न वार्डों में आनाच्छादित व नए सम्मिलित क्षेत्रों में पेयजल व सीवर लाइन बिछाए जाने के लिए जल जीवन मिशन शहर, एसबीएम 2 व एडीवी पोषित कार्यक्रम के तहत कार्ययोजना तैयार करने के लिए बैठक में सहमति बनी।
बैठक में हल्द्वानी – काठगोदाम सीमांतर्गत 15 वें वित्त आयोग के तहत विभिन्न स्थानों पर पेयजल लाइन बिछाए जाने व वार्डों में बोर्ड द्वारा पहले चरण में 183.72 लाख रुपए व दूसरे चरण में 190.41 लाख की धनराशि के प्राक्कलन की स्वीकृति प्रदान की गई। नगर निगम के स्वामित्व की दुकानों का किराया प्रत्येक पांच वर्ष में 12 .50 फीसद वृद्धि को अगले वित्तीय वर्ष से लागू किया जाना स्वीकार किया गया। इसके बाद अंतिम प्रस्ताव के रुप में नगर निगम के तहत दुकान किरया जमा करने की तिथि कोरोना महामारी को देखते हुए जनहित में उक्त छूट को अगस्त 2021 तक बढ़ाए जाना स्वीकार किया गया।
बैठक में यह रहे शामिल
नगर निगम बोर्ड बैठक में मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, सीएस मर्तोलिया आयुक्त नगर निगम, डॉ. मनोज कांडपाल नगर स्वास्थ्य अधिकारी, गौरव भसीन सहायक नगर आयुक्त, विजेंद्र सिंह चौहान सहायक नगर आयुक्त, गौविंद सिंह पार्षद, मनोज जोशी, मनोज मठपाल, कम्मो रानी, गोविंद सिंह बडती, बीडी जोशी, रईस अहमद,प्रकाश चंद सिंह पटवाल, चंद्र प्रकाश, अंजू जोशी, कैलाश भट्ट, मीना देवी, चंद्र शेखर कांडपाल, अमित बिष्ट, गजेंद्र सिंह नेगी, रवि जोशी, राजेंद्र सिंह जीना, जाकिर हुसैन, धरमबीर, रोहित कुमार, हेमंत शर्मा, विनोद कुमार दानी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।