बरेली: ताजुश्शरिया के चाहने वालों ने अकीदत से मनाया तीसरा उर्स

बरेली, अमृत विचार। सौदागरान स्थित दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर के मदरसा जामियातुर रजा में ताजुश्शरिया अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खां का तीसरा सालाना दो दिवसीय उर्स ऑनलाइन मनाया गया। दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती और जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत …
बरेली, अमृत विचार। सौदागरान स्थित दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर के मदरसा जामियातुर रजा में ताजुश्शरिया अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खां का तीसरा सालाना दो दिवसीय उर्स ऑनलाइन मनाया गया। दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती और जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत में कुल की रस्म अदा की गई।
जमात रजा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया कि दरगाह ताजुश्शरिया और मदरसा जामियातुर रजा के अलावा लोगों ने मस्जिदों, खानकाहों, घरों, मोहल्लों में पूरी शान के साथ उर्स मनाया। काजी-ए-हिन्दुस्तान ने दरगाह ताजुश्शरिया पर कुल की रस्म अदा की। जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि गुरुवार को दरगाह ताजुश्शरिया पर फजर की नमाज़ बाद कुरानख्वानी और नात-ओ-मनकबत की महफिल सजाई गई।
सुबह 7.10 बजे ताजुश्शरिया के वालिद इब्राहिम रजा खान (जिलानी मियां) के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। दिन भर दरगाह आला हजरत और दरगाह ताजुश्शरिया पर अकीदतमंदों की हाजिरी और गुलपोशी का सिलसिला चला। मुख्य कार्यक्रम का आगाज असर की नमाज के बाद कारी दिलशाद बनारसी ने तिलावत-ए-कुरान से किया। नातख्वां रफीक रजजा कादरी मुंबई, सादिक रजवी मुंबई, सय्यद कैफी, नईम रजा तहसीनी, मुस्ताफा मुर्तजा अजहरी ने नात-ओ-मनकबत का नजराना पेश किया।
7.14 बजे ताजुश्शरिया मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खां अजहरी मियां का कुल दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर रजा में हुआ। मुफ्ती असजद मियां ने बरेली समेत विश्व भर को कोरोना से निजात के लिए खुसूसी दुआ की। इस मौके पर हुस्साम मियां, हुम्माम मियां, मोईन खान, अब्दुल्लाह रजा खां, डा. मेहंदी हसन, मुफ्ती आशिक हुसैन, बुरहान मियां, मंसूब मियां, मौलाना अजीमुद्दीन, कारी काजिम रजा, मौलाना अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे।
उर्स में ऑनलाइन जुड़े 25 लाख लोग
आईटी सेल प्रभारी अतीक अहमद हशमती ने बताया कि उर्स का ऑनलाइन प्रसारण हुआ। वेबसाइट लिंक सोशल मीडिया पर जारी किया। हिंदुस्तान समेत, सऊदी अरब, दुबई, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मलेशिया, तुर्की, इंडोनेशिया, ईरान, लीबिया, कतर, ओमान, जिम्बाब्वे, जॉर्डन, मिस्र, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, हॉलैंड, श्रीलंका आदि देशों के लोग ऑनलाइन ताजुश्शरिया के उर्स में शामिल हुए। 25 लाख अकीदतमंदों ने ऑनलाइन सुना।

अखिलेश की ओर से ताजुश्शरिया उर्स के मौके पर चादर पेश की
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से ताजुश्शरिया हजरत मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खान साहब के तीसरे उर्स के मौके पर चादर पेश की। सपा नेता चादर लेकर पहुंचे और हजरत सलमान मियां को उर्स मुबारकबाद दी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, महासचिव सत्येंद्र यादव, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, कदीर अहमद, शमीम अहमद, आदेश यादव गुड्डू, मोहम्मद कलीमुद्दीन, असलम धांतिया, जयप्रकाश भास्कर, वसीम चौधरी, अहमद खान आदि लोग मौजूद रहे।
दरगाह आला हजरत पर हुई कुल की रस्म
दरगाह आला हजरत पर भी ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रजा खान का उर्स दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां की सरपरस्ती और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी की सदारत में मनाया गया। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि असर की नमाज के बाद दरगाह के अंदर महफिल का आगाज तिलावते कुरान से हुआ। मुफ्ती सलीम नूरी ने ताजुशशरिया को खिराज पेश कर कहा कि अजहरी मियां ने पूरी जिंदगी दीनी व मसलकी खिदमात में लगा दी। इल्म सीखना हर मुसलमान का फर्ज है। इस दौरान मुफ्ती अनवर अली, मुफ्ती कफील हाशमी, मौलाना डा. एजाज अंजुम, मुफ्ती मोइनुद्दीन, मौलाना अख्तर मौजूद रहे। वहीं, दरगाह ए ताजुश्शरिया पर संदल की रस्म अदा की गयी। जिसकी सरपरस्ती ताजुश्शरीया के बेटे असजद मियां ने की। इस दौरान खानदाने आलाहजरत के हुस्साम मियां,अब्दुल्लाह मियां, फैज मियां, बुरहान अली, फरहान रजा मौजूद रहे।
दरगाह नासिर मियां पर हुई कुल की फातिहा
अजहरी मियां के कुल की रस्म सिविल लाइंस स्थित दरगाह नासिर मियां पर सादगी से अदा की गई। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि आला हजरत के नक्शे कदम पर चलकर अपने इल्म से दीन दुनिया की खिदमात की हैं।