हल्द्वानी: अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और ट्रेनिंग संस्थान
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जनपद में स्कूल, कॉलेज खोलने को लेकर स्थिति साफ हो गई है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कोविड कर्फ्यू के दौरान सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ट्रेनिंग संस्थान बंद ही रखने के निर्देश दिए हैं। डीएम गर्ब्याल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसर अग्रिम आदेश तक सभी शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग व कॉलेज …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जनपद में स्कूल, कॉलेज खोलने को लेकर स्थिति साफ हो गई है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कोविड कर्फ्यू के दौरान सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ट्रेनिंग संस्थान बंद ही रखने के निर्देश दिए हैं।
डीएम गर्ब्याल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसर अग्रिम आदेश तक सभी शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग व कॉलेज बंद रहेंगे। सिर्फ ऑनलाइन व डिस्टेंस एजुकेशन की अनुमति रहेगी। एमबीबीएस के चौथे व पांचवें साल, बीडीएस के चौथे साल और नर्सिंग की तीसरे साल की कक्षाएं संचालित हो सकती हैं। अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य निकायों की ओर से आयोजित परीक्षाओं के संचालन की अनुमति संबंधित विभाग केस टू केस के आधार पर लेंगे।
= सिर्फ हेल्थ प्रोफेशनल्स ट्रेनिंग केंद्र ही खुलेंगे =
कौशल विकास एंव उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से चलाई गई मुहिम के तहत कोविड महामारी की रोकथाम हेतु हेल्थ प्रोफेशनल्स की वर्कफोर्स तैयार करने के लिए इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, जीडीए एडवांस (क्रिटिकल), होम अटैंडेंट हेल्थ, मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलोजी असिस्टेंट व फ्लेबोटोमिस्ट आदि के कोर्स कराए जा रहे हैं। इनकी प्रशिक्षण संस्थाएं में ट्रेनिंग होंगी लेकिन कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है।