हल्द्वानी: हर्ष फायरिंग में लाइसेंस होंगे निरस्त

हल्द्वानी: हर्ष फायरिंग में लाइसेंस होंगे निरस्त

हल्द्वानी, अमृत विचार। मोटाहल्दू में शादी की वर्षगांठ समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त हथियारों के लाइसेंस निरस्त होंगे। पुलिस ने हर्ष फायरिंग की पुष्टि के बाद प्रयुक्त बंदूक और रिवाल्वर कब्जे में ले लिए हैं। इसके निरस्तीकरण के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मोटाहल्दू में शादी की वर्षगांठ समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त हथियारों के लाइसेंस निरस्त होंगे। पुलिस ने हर्ष फायरिंग की पुष्टि के बाद प्रयुक्त बंदूक और रिवाल्वर कब्जे में ले लिए हैं। इसके निरस्तीकरण के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के बाद हर्ष फायरिंग की पुष्टि हुई। इस पर फायरिंग में प्रयुक्त बंदूक और रिवाल्वर जब्त कर ली गई। इसके साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी कमलकांत पाठक और उनके बेटे राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

लाइसेंस शर्तों के उल्लघंन पर निरस्तीकरण की रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेज दी है। उल्लेखनीय है कि पांच जून को सोशल मीडिया पर एक समारोह में डांस और हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो 29 मई की रात का निकला। इसमें मोटाहल्दू निवासी कमलकांत पाठक और अन्य संबंधी बिना अनुमति एक समारोह में जुटे थे।

इस पर पुलिस ने ग्राम प्रधान पति कमलकांत पाठक समेत सात लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और आईपीसी के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद हर्ष फायरिंग मामले की प्रारंभिक जांच शुरू हुई। इस दौरान आरोपी कमलकांत और बेटा राहुल लाइसेंस की शर्तों का उल्लघंन करते पाए गए।

ताजा समाचार

बाबा साहेब के नाम पर होगी UP सरकार की यह योजना, सीएम योगी का ऐलान, 14-15 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
नासा का ये खास Offer, स्पेस में टॉयलेट साफ़ करने पर मिलेंगे 25 करोड़
Kanpur: कांग्रेस के चक्रव्यूह में फंस गया अभिमन्यु; पवन गुप्ता बोले- मेरे दोनों बेटे मेरे साथ सक्रिय, तो क्या अभिमन्यु गुप्ता सपा को दे रहे धोखा
बरेली: मदरसों पर कार्रवाई को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की निंदा, बताया संविधान विरोधी कदम
सुलतानपुर दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे बैठकर मां बच्चे को पिला रही थी दूध, मौत बनकर आया ट्रैक्टर, दोनों को रौंदा
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दी बोहाग बिहू की शुभकामनाएं, कहा पूरी हो लोगों की आकांक्षाओं