देहरादून: पौड़ी में फटा बादल, बदरीनाथ हाईवे बंद

देहरादून: पौड़ी में फटा बादल, बदरीनाथ हाईवे बंद

देहरादून, अमृत विचार। राज्य के कई हिस्सों में जमकर बरसात हुई है। पौड़ी जिले में बारिश ने खासा नुकसान पहुंचाया है। यहां बादल फटने से पौड़ी-श्रीनगर रोड पर यातायात ठप है, अलबत्ता जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई। दूसरी ओर लगातार बारिश के चलते मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे फिर बंद हो गया है। इधर …

देहरादून, अमृत विचार। राज्य के कई हिस्सों में जमकर बरसात हुई है। पौड़ी जिले में बारिश ने खासा नुकसान पहुंचाया है। यहां बादल फटने से पौड़ी-श्रीनगर रोड पर यातायात ठप है, अलबत्ता जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई। दूसरी ओर लगातार बारिश के चलते मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे फिर बंद हो गया है। इधर कुमाऊं के भी तमाम स्थानों पर रविवार तड़के जोरदार बारिश हुई है। मैदानी इलाकों में बरसात के चलते लोगों को दो दिनों से चल रही गर्मी से राहत मिली।

राज्य के पौड़ी जिले में श्रीनगर रोड पर बैंग्वाड़ी गांव में रविवार तड़के बादल फट गया। बादल फटने की घटना से पौड़ी-श्रीनगर रोड पर यातायात भी पूरी तरह बाधित हो गया है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दो दुपहिया वाहन लापता हैं। वहीं एक गोशाला में फंसे तीन जानवरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है। क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक के सुबह 7:30 बजे तक घटनास्थल पर न पहुंचने पर ग्रामीणों ने कड़ा आक्रोश जताया है। कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक इससे पहले भी कई मौकों पर गैर-जिम्मेदारी दिखा चुके हैं। प्रधान ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।

उधर, देहरादून में शनिवार देर रात डेढ़ बजे तेज बारिश हुई। ये लगातार दूसरी बार था जब देर रात बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू होने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। वहीं चमोली जिले में तड़के तीन बजे तक भारी बारिश हुई। जिस कारण घिंघराण क्षेत्र में सड़क मलबे में तब्दील हो गई है। यहां कई पैदल रास्ते बह गए हैं। बारिश से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला में अवरुद्ध हो गया है। यहां भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए हैं।

 

ताजा समाचार

पश्चिम बंगाल में 25,000 शिक्षकों की नियुक्तियां होगी रद्द, ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका
नौकरी का झांसा देकर ठगी का मामला: युवतियों को दिए गए थे कीपैड मोबाइल, कॉल करने के बाद मोबाइल बंद रखने के थे निर्देश
संभल: अर्टिगा कार ने बाइक को रौंदा, शराब दुकान के सेल्समैन की मौत
Chaitra Navratri 2025: माता की मूर्ति नहीं बल्कि शक्तिश्रीयंत्र की होती है पूजा, नवरात्री पर होता हैं आयोजन 
Shivani Murder Case : पत्नी की हत्या कर तीन दिन तक शव के साथ रहा सोता रहा पति, तीन साल पहले की थी लव-मैरिज
Unnao: सदियों से भक्तों के कष्ट हरती आ रही हैं शुक्लागंज की दुर्गा माता, मंदिर में लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता