खटीमा: चार गांवों में 455 कोरोना जांच, 21 नए कोरोना मरीज मिले

खटीमा, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर में भी हॉट स्पॉटन क्षेत्र में मंगलवार को 21 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि स्वास्थ्य टीमों ने 4 ग्रामों में 455 आरटीपीसीआर सैम्पल व 15 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए। नागरिक अस्पताल के कोविड प्रभारी डॉ.वीपी सिंह ने बताया कि 23 मई के 355 सैम्पल की रिपोर्ट में 21 …
खटीमा, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर में भी हॉट स्पॉटन क्षेत्र में मंगलवार को 21 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि स्वास्थ्य टीमों ने 4 ग्रामों में 455 आरटीपीसीआर सैम्पल व 15 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए।
नागरिक अस्पताल के कोविड प्रभारी डॉ.वीपी सिंह ने बताया कि 23 मई के 355 सैम्पल की रिपोर्ट में 21 संक्रमित मिले। इधर ग्रामीण क्षेत्र में लगाए मेडिकल कैंप में भुड़ाई में डॉ.राजेश त्रिपाठी, फार्मासिस्ट मनमोहन धामी ने 150 आरटीपीसीआर, बड़ी बगुलिया में डॉ.शैलजा, नुपुर पांडे ने 40 आरटीपीसीआर सैम्पल, कुटरा में डॉ दीपक, सूरज ने-165 आरटीपीसीआर सैम्पल व 15 रैपिड टेस्ट किए। जबकि उलधन में डॉ. मनोज पांडे, साक्षी ने 100 आरटीपीसीआर सैम्पल लेकर जांच को भेजे।