ऐश्वर्या राय से डरती थीं सुष्मिता सेन, एक जवाब और यूं जीत लिया ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज

नई दिल्ली। 21 मई 1994 को सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर पूरी दुनिया के सामने यह साबित कर दिया कि भारत अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और वैश्विक स्तर पर अपनी खूबसूरती के साथ अपने दिमागी ताकत का लोहा मनवाने के लिए भी तैयार है। आज सुष्मिता सेन को …
नई दिल्ली। 21 मई 1994 को सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर पूरी दुनिया के सामने यह साबित कर दिया कि भारत अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और वैश्विक स्तर पर अपनी खूबसूरती के साथ अपने दिमागी ताकत का लोहा मनवाने के लिए भी तैयार है। आज सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब जीते 27 साल हो चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुष्मिता सेन दुनिया की सबसे सुंदर महिला में से एक ऐश्वर्या राय से डर गई थीं और उनके एक जवाब ने उन्हें मिस यूनिवर्स में जाने व इतिहास रचने का मौका दिया। चलिए जानते हैं इस पूरे कहानी को…।
Dear @thesushmitasen, you are deeply rooted in our hearts and we admire and love you infinitely ?
You are the absolute #inspiration and the pure #love ?
Congratulations #27YearsOfMissUniverse #MissUniverse1994 ? #IAMFamily pic.twitter.com/RQ2bQzcC1I— Sushmita FC Austria (@SushmitaFCAUT) May 20, 2021
सुष्मिता ने भी बना लिया था कॉम्पिटिशन छोड़ने का मन
सुष्मिता सेन ने बताया था कि 1994 के मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में उन्होंने जब भाग लिया, तब उन्हें नहीं पता था कि उसमें ऐश्वर्या राय भाग ले रही हैं। बाद में जब सभी को इस बारे में पता चला तो कई लड़कियों ने अपने नाम वापस ले लिए, क्योंकि उस टाइम ऐश्वर्या की खूबसूरती का मुकाबला करना मुश्किल था। सुष्मिता को भी जब यह जानकारी मिली तब उन्होंने भी मुकाबले में भाग नहीं लेने का मन बना लिया।
मां के कहने पर किया चुनौती का सामना
सुष्मिता सेन भले ही अपना नाम मिस इंडिया कॉम्पिटिशन से वापस लेना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। उन्होंने अपनी बेटी को इस चुनौती का सामना करने के लिए कहा और ऐश्वर्या से नहीं घबराने की हिदायत दी। सुष्मिता ने मां की सलाह को माना और कॉन्फिडेंस के साथ रैंप वॉक से लेकर मुकाबले की हर चुनौती का सामना किया और वह फाइनल में भी पहुंच गईं।
ऐश्वर्या और सुष्मिता के बीच हो गया था टाई
ऐश्वर्या और सुष्मिता दोनों की ही परफॉर्मेंस इतनी अच्छी रही कि उनके बीच टाई की स्थिति आ गई। इसके लिए अलग से टाई ब्रेकर राउंड का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों से अलग-अलग सवाल किए गए। ऐश्वर्या से सवाल किया गया, ‘अगर आप अपने होने वाले पति में खासियत को तलाशें तो वह टीवी शो The Bold & Beautiful के किरदार Ridge Forrester से मिलता हुआ होगा या फिर Santa Barbara के किरदार Mason Capwell से मिलता हुआ?’ इसका ऐश्वर्या ने जवाब दिया था, ‘मेरा जवाब मेसन होगा। दोनों ही किरदारों के बीच में काफी समानता है, लेकिन मुझे लगता है कि मेसन ज्यादा केयरिंग नेचर का है और उसका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी शानदार है। यह खासियत मेरे नेचर के हिसाब से परफेक्ट है।’
सुष्मिता का जवाब, जिसके आगे हार गईं ऐश्वर्या
सुष्मिता से इस राउंड में सवाल किया गया था, ‘आपको भारत के कपड़ों से जुड़ी विरासत के बारे में क्या पता है? यह कितनी पुरानी है और आपको पर्सनली किस तरह के कपड़े पहनना पसंद हैं?’ इस सवाल के लिए सुष्मिता का जवाब था ‘मुझे लगता है कि यह विरासत महात्मा गांधी के खादी से शुरू हुई है। तब से लेकर अब तक भले ही कपड़ों में काफी बदलाव आ गया हो, लेकिन मुझे लगता है कि इंडियन टेक्सटाइल हेरिटेज का आधार वहीं से शुरू हुआ है।’ उनके इस जवाब ने जजेज को इम्प्रेस कर दिया और कॉम्पिटिशन छोड़ने के बारे में सोचने वाली सुष्मिता सेन मिस इंडिया यूनिवर्स बन गईं।
मिस यूनिवर्स में इन जवाबों से जीता दिल
सुष्मिता सेन जब मिस यूनिवर्स के मुकाबले में पहुंचीं तो उनके दो जवाबों ने उन्हें जीतने में मदद की। उनसे पहले पूछा गया, ‘अगर आपके पास समय और पैसा हो तो आप किस ग्रेट अडवेंचर पर जाना चाहेंगी?’ इसका सुष्मिता ने जवाब दिया, ‘दुनिया का बेस्ट अडवेंचर बच्चे होते हैं। अगर मेरे पास पैसा और समय होगा, तो मैं बच्चों के लिए कुछ करना चाहूंगी और उनके साथ समय बिताना चाहूंगी।’
ये था विनिंग सवाल और जवाब
इसके बाद सुष्मिता सेन से दूसरा सवाल हुआ, ‘आपके लिए एक महिला होने का मतलब क्या है?’ इसका भी इस बाला ने ऐसा जवाब दिया कि जजों को दिल ही जीत लिया। उन्होंने कहा, ‘महिला होना भगवान का दिया तोहफा है। एक बच्चे की उत्पत्ति उसकी मां से होती है, जो एक महिला है। महिलाएं पुरुषों के साथ अपने प्यार को साझा करती हैं और उन्हें भी प्यार, देखभाल और शेयरिंग करना सिखाती हैं।’ सुष्मिता का जवाब सुन हॉल में भी तालियां बज गईं और 1994 में उन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बन इतिहास रचने में भी कामयाब रहीं।
मिस इंडिया प्रतियोगिता में जो गाउन सुष्मिता ने पहना था वो दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट से लिया गया था। जिसे वहां से लोकल टेलर ने सिला था। इसका खुलासा खुद सुष्मिता ने किया था। उन्होंने कहा था- हमारे पास इतने पैसे नहीं थे कि डिजाइनर कपड़े खरीद सकें। 4 कॉस्ट्यूम चाहिए थे। मेरी मां ने कहा – तो क्या हुआ? वो तुम्हारे कपड़ों को नहीं देखना जा रहे हैं। वे तुम्हें देखेंगे। फिर हम सरोजनी नगर मार्केट गए। हमारे नीचे गैराज में एक लोकल टेलर बैठता था, जो कि पेटीकोट बनाता था। हमने उसे ड्रेस सिलने को दी। बता दें, सुष्मिता का विनिंग गाउन फैब्रिक से बना था। वहीं उनकी मां ने बचे हुए कपड़े से गुलाब बनाया। सॉक्स को काटकर उनके गलव्स बने। घर के जुगाड़ से सुष्मिता की मिस इंडिया विनिंग ड्रेस पूरी की गई थी।
बॉलीवुड में फिल्म ‘दस्तक’ के साथ शुरुआत
मिस यूनिवर्स की ये प्रतियोगिता फिलिपींस के मनीला में आयोजीत हुई थी।19 नवंबर 19750 हैदराबाद, आंध्रप्रदेश में जन्मीं सुष्मिता सेन महज 19 साल की थी जब उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। वहीं भारत की लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। मिस वर्ल्ड जीतने के बाद सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में महेश भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ के साथ अपनी शुरुआत की। उसके बाद वह ‘बीवी नंबर 1’, ‘बेवफा’, ‘मैंने प्यार क्यूं किया’, ‘जिंदगी रॉक्स’, ‘नो प्रोब्लम’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सुष्मिता एक सिंगल पेरेंट भी हैं, उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया है जिनके नाम रेनी और अलिशा हैं।