हल्द्वानी: 48 घंटे उत्तराखंड के लिए खतरे से भरे हुए, मौसम विभाग का अलर्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने वाली है। जिसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में शहरी इलाकों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने वाली है। जिसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में शहरी इलाकों के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी हैं। विभाग की ओर से जारी की गया रेड अलर्ट में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के साथ देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल व हरिद्वार जनपद में बारिश बताई है। वहीं राज्य के कुछ अन्य स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। इसके बाद अचानक 11 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई जो दिनभर चलती रही। पर्वतीय क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि अगले दो दिन उत्तराखंड के लिए खतरे भरे हो सकते हैं।