बरेली: कोरोना की मार, नियम सारे दरकिनार, ठूंस-ठूंस कर बैठा रहे सवारियां

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक ओर लंबे समय से लोग लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं और सख्ती के साथ कोविड नियमों के अनुपालन कराने में सरकारी मशीनरी जुटी हुई हैं। वहीं हाईवे पर दौड़ लगा रहे तमाम डग्गामार वाहन कोरोना नियमों का माखौल उड़ाते हुए दिनभर दौड़ …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक ओर लंबे समय से लोग लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं और सख्ती के साथ कोविड नियमों के अनुपालन कराने में सरकारी मशीनरी जुटी हुई हैं। वहीं हाईवे पर दौड़ लगा रहे तमाम डग्गामार वाहन कोरोना नियमों का माखौल उड़ाते हुए दिनभर दौड़ लगा रहे हैं। ये वाहन सामाजिक दूरी के नियम को तार-तार कर चुके हैं। सवारियां को ठूंस-ठूंस कर बैठाकर तमाम चेकिंग प्वाइंट भी पास करते रहते हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में लॉकडाउन में भी हाईवे पर चेकिंग की सच्चाई सामने आ रही है। कोविड नियमों को तोड़ रहे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आज भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक बनी हुई है। इसमें न जाने कितनी ही मौतें हुई हैं और न जाने कितने लोग संक्रमित होकर मौत के मुंह से बाहर आए हैं। हर दिन हो रही बड़ी तादाद में मौतों को देखते हुए सरकार को लॉकडाउन तक लगना पड़ा है, ताकि कोविड नियमों का कड़ाई के साथ अनुपालन कराया जा सके। आबादी वाले इलाकों में तो कोविड नियमों को मनवाने के लिए लंबे समय से लॉकडाउन लगा है लेकिन हाईवे पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।
लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर डग्गामार वाहन कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। रविवार को भी इस हाईवे पर बरेली से फरीदपुर के बीच एक वाहन पर सवारियों को ठूंस कर बैठाया गया था। सामाजिक दूरी का दूर तक अनुपालन होता नहीं दिखाई दे रहा था। इन वाहनों की हालत यह है कि इसमें बैठा कोई एक व्यक्ति भी यदि संक्रमित रहा तो इन वाहनों में बैठे सभी लोग संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। हालत तो यह है कि ज्यादातर लोग मास्क आदि का प्रयोग भी नहीं कर रहे हैं।
हैरान करने वाली बात यह है कि ये वाहन लॉकडाउन में बनाए गए चेकिंग प्वाइंट को किस तरह से बेरोकटोक पार कर रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करना तो दूर कोई पूछने वाला तक नहीं है। पैसों के लालच में वाहन चालक लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण काल में ये वाहन लोगों के लिए खतरे की घंटी है। इसके अलावा पीलीभीत रोड और नैनीताल रोड पर भी ऐसे वाहनों को दौड़ लगाते हुए देखा जा सकता है, जो कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए दौड़ लगा रहे हैं।
बदायूं रोड पर भी टेंपो वाले कर रहे कोविड नियमों का उल्लंघन
-बदायूं रोड पर भी कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले टेंपो चालकों को आसानी से देखा जा सकता है। यहां पुराने चौपुला पुल के बदायूं रोड की छोर पर गन्ना मिल ऑटो रिक्शा स्टैंड के पास बड़ी संख्या में वाहन खड़ रहते हैं। इधर प्राइवेट बसों का संचालन बंद रहता है। इसलिए टेंपो वाले बदायूं, रम्पुरा, आंवला, चांड़पुर सहित तमाम जगहों की सवारियों को भरते रहते हैं। इससे यहां भी कोविड नियमों का अनुपालन नहीं हो रहा है। इससे इन वाहनों से भी संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है। इसके खिलाफ भी पुलिस की कार्रवाई नहीं हो रही है।