जिलाधिकारी ने किया गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण, गेहूं खरीद में तेजी लाने के दिए कड़े निर्देश

जिलाधिकारी ने किया गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण, गेहूं खरीद में तेजी लाने के दिए कड़े निर्देश

उन्नाव, अमृत विचार। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज अपर जिलाधिकारी , जिला खरीद अधिकारी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी के साथ गेहूं क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। गेहूं क्रय केंद्र विपणन शाखा मंडी प्रथम का निरीक्षण के समय गेहूं क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी प्रिया यादव उपस्थित मिली। निरीक्षण के दौरान गेहूं क्रय केंद्र …

उन्नाव, अमृत विचार। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज अपर जिलाधिकारी , जिला खरीद अधिकारी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी के साथ गेहूं क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। गेहूं क्रय केंद्र विपणन शाखा मंडी प्रथम का निरीक्षण के समय गेहूं क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी प्रिया यादव उपस्थित मिली। निरीक्षण के दौरान गेहूं क्रय केंद्र पर कृषक शमीमुददीन सिद्धकी पुत्र वसीउददीन सिद्धकी निवासी राशनिंग एरिया उन्नाव की तौल की जा रही थी।

जिलाधिकारी को कृषक से बातचीत में तौल के संबंध में कोई असुविधा नहीं बताई गई। वहां मौजूद कृषक देशराज पुत्र अयोध्या निवासी ग्राम जमुका व रामसजीवन पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम जमुका पूछताछ में कृषक द्वारा बताया गया कि अभी गेहूं क्रय केंद्र पर नहीं लाए हैं। गेहूं का टोकन लेने के लिए आए हैं। गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी को दोनों कृषकों का गेहूं तत्काल खरीदे जाने के निर्देश दिए गए। जिला अधिकारी को बताया गया कि उन्नाव मंडी प्रथम पर कुल 38 किसानों ने 1755 कुंतल गेहूं की खरीद की गई ।

केंद्र पर 1255 कुंटल गेहूं अवशेष पड़ा है, जिसे तत्काल भारतीय खाद्य निगम के डिपो को डिलीवर कराने के निर्देश केंद्र प्रभारी को दिए गए। जिला अधिकारी ने केंद्र प्रभारी को गेहूं खरीद में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र विपणन मंडी द्वितीय के निरीक्षण के समय गेहूं क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी  प्रिया यादव उपस्थित मिली। गेहूं क्रय पर कुल 45 किसानों से 1552 कुंटल की खरीद की गई है। केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में बोरे उपलब्ध थे।

केंद्र पर 1052 कुंतल गेहूं अवशेष पड़ा था, जिसे तत्काल भारतीय खाद्य निगम के डिपो पर डिलीवरी कराने के निर्देश दिए गए। केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि क्रय किए गए गेहूं से संबंधित सभी किसानों को शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें तथा कोविड के नियमों का पालन करते हुए केंद्र पर साफ सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें ।

जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र कृषि उत्पादन मंडी समिति उन्नाव मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय क्रय प्रभारी परमानंद तिवारी उपस्थित मिले। उन्हें बताया गया कि यहां पर कुल 29 किसानों से 3110 कुंटल गेहूं की खरीद की गई है। केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि विक्रय किए गए किसानों के गेहूं का भुगतान शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं।

केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में बोरे रखे जाएं, जिससे बोरों के कारण खरीद प्रभावित न हो तथा केंद्र पर पड़े गेहूं की डिलीवरी भारतीय खाद्य निगम में तीव्रता से करना सुनिश्चित करें तथा कोविड के नियमों का पालन करते हुए केंद्र पर साफ सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें।