हल्द्वानीः पुलिस के जवान बने मसीहा ऐसे कर रहे हैं लोगों की मदद

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के इस दौर में तमाम सांसें ऑक्सीजन की तलबगार हैं। ऐसे में पुलिस जरुरतमंदों की मददगार बन रही है। मुखानी थाना क्षेत्र से इस तरह का मामला सामने आया है। पुलिस ने मदद मांगने पर पांच जरुरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की और उनके घर तक पहुंचाया। कोरोना …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के इस दौर में तमाम सांसें ऑक्सीजन की तलबगार हैं। ऐसे में पुलिस जरुरतमंदों की मददगार बन रही है। मुखानी थाना क्षेत्र से इस तरह का मामला सामने आया है। पुलिस ने मदद मांगने पर पांच जरुरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की और उनके घर तक पहुंचाया।
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे पांच अलग-अलग परिवारों के कोरोना संक्रमित सदस्य कल्याण सिंह, श्याम दत्त जोशी, बहादुर राम, गौरा देवी, देवकी बिष्ट डॉक्टर की सलाह के अनुसार होम क्वॉरेंटाइन हैं। स्वास्थ्य में गिरावट के कारण उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की अत्यंत आवश्यकता थी। कई प्रयासों के बाद भी उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पाया। थकहार कर इन मरीजों के तीमारदारों ने मुखानी पुलिस से संपर्क कर समस्या बताई। इसके बाद आरटीओ चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने व्यक्तिगत हस्तक्षेप करते हुए एक रिफिलिंग गोदाम से ऑक्सीजन सिलेंडर हासिल किए। इसके साथ ही सिलेंडर संक्रमित मरीजों के घर तक भिजवाए।
दो और पुलिस कर्मियों ने किया प्लाज्मा दान
हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके पुलिस कर्मी लगातार प्लाज्मा दान के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में दो और जवानों ने जरुरतमंदों को प्लाज्मा दान दिया। नैनीताल पुलिस को सूचना मिली कि गंभीर रूप से कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा की जरुरत है। इस पर भोटिया पड़ाव चौकी के सिपाही कमल पांडे एवं सीपीयू हल्द्वानी में तैनात हरीश बनकोटी अपनी सामान्य ड्यूटी में नियुक्त रहते हुए भी तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर प्लाज्मा रक्तदान कर गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों की जान बचाई।