बरेली: अपने मोड़ रहे मुंह तो गैर प्लाज्मा देकर बचा रहे जान
बरेली, अमृत विचार। एक तरफ जब कोविड महामारी में अपनो ने ही नाता तोड़ लिया है तो वहीं दूसरी ओर कई ऐसे भी लोग हैं जो ऐसे में भी तन, मन और धन से लोगों की मदद को सामने आ रहे हैं। कोई किसी को खून देकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है तो कोई जरूरतमंदों …
बरेली, अमृत विचार। एक तरफ जब कोविड महामारी में अपनो ने ही नाता तोड़ लिया है तो वहीं दूसरी ओर कई ऐसे भी लोग हैं जो ऐसे में भी तन, मन और धन से लोगों की मदद को सामने आ रहे हैं। कोई किसी को खून देकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है तो कोई जरूरतमंदों को प्लाजमा देकर। एयरफोर्स के रहने वाले गुरजीत सिंह उर्फ रोमी भोजीपुरा के परधोली में शिक्षक हैं।
उन्हें दो दिन पहले एक फोन आया और बताया कि उनके घर में महिला बीमार है उन्हें खून की जरुरत है। यह सुनकर तुरंत ही रोमी मौके पर पहुंचे और रक्तदान कर उनकी जान बचाई। वहीं संजय नगर गली नंबर एक के पास के रहने वाले प्रदीप पुष्कर और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं।
दोनों लोग अब स्वस्थ हैं और उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि यदि किसी को उनके प्लाजमा की आवश्यकता होगी तो वह प्लाजमा देने के लिए तैयार हैं। वहीं बिथरी विधायक पप्पू भरतौल के बेटे विक्की भरतौल ने भी कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव होने के बाद प्लाजमा देने के लिए फार्म भरा है।