हल्द्वानी: कोविड मरीजों की मदद को आगे बढ़े संकल्प के हाथ

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में जहां लोग एक-दूसरे के पास जाने से कतरा रहे हैं। वहीं हल्द्वानी की टीम अनमोल संकल्प सिद्धि कोरोना मरीजों को उनके घर तक खाना पहुंचाने में जुटी है। जो मरीज घरों में खाना बनाने में असमर्थ हैं या जिनका परिवार क्वारंटीन है, वह कॉल कर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में जहां लोग एक-दूसरे के पास जाने से कतरा रहे हैं। वहीं हल्द्वानी की टीम अनमोल संकल्प सिद्धि कोरोना मरीजों को उनके घर तक खाना पहुंचाने में जुटी है। जो मरीज घरों में खाना बनाने में असमर्थ हैं या जिनका परिवार क्वारंटीन है, वह कॉल कर घर का बना सात्विक खाना मंगा सकते हैं। कोरोना के उग्र रूप को देखते हुए संस्था ने एक सप्ताह पहले यह सेवा शुरू की है।
संस्था की अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल और उनकी टीम ने मिलकर यह सेवा शुरू की है। सुचित्रा ने बताया कि टीम अनमोल संकल्प सिद्धि ने शहर के सभी कोविड-19 मरीजों के लिए सामाजिक सरोकार के तहत कोविड- शुद्ध सात्विक निशुल्क भोजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए जरूरतमंद मरीज 8958997777, 9012080967, 9258059543, 9082091731 नंबरों पर कॉल कर भोजन मंगवा सकते हैं। उन्होंने अपील की है कि आप के आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से संक्रमित हो या जिनके आइसोलेशन के दौरान जिस घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो वो उन्हें सूचित करें ताकि किसी जरूरतमंद मरीज की मदद हो सके और वह जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ ले सकें।
बताया कि लंच के लिए सुबह 10 बजे तक और शाम के खाने के लिए दोपहर 3 बजे तक बुकिंग की जा रही है। इस सेवा कार्य में सुमन शशि पाठक, ऋतंबरा वर्मा, हेमंत राजपूत, अरुणा टंडन, कमल, अनिल आर्या, रेनू, सुनीता जोशी आदि सहयोग कर रही हैं।