लखनऊ: कोरोना से मौत होने पर परिवहन कर्मचारियों को सहायता राशि देने की तैयारी

लखनऊ: कोरोना से मौत होने पर परिवहन कर्मचारियों को सहायता राशि देने की तैयारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मैं कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों की कोविड-19 से मौत को लेकर परिवहन निगम प्रशासन गंभीर है l कोविड-19 से हो रही अधिकारियों कर्मचारी की मौत को लेकर प्रशासन के परिजनों को सरकार से सहायता राशि दिलाने की तैयारी में जुट गई l परिवहन निगम में कार्यरत कर्मियों और अधिकारियों …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मैं कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों की कोविड-19 से मौत को लेकर परिवहन निगम प्रशासन गंभीर है l कोविड-19 से हो रही अधिकारियों कर्मचारी की मौत को लेकर प्रशासन के परिजनों को सरकार से सहायता राशि दिलाने की तैयारी में जुट गई l

परिवहन निगम में कार्यरत कर्मियों और अधिकारियों के कोविड से अचानक मृत्यु होने पर शासन सहायता राशि उपलब्ध कराएगाl इस संबंध में निगम प्रशासन ने प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेजकर कोविड 19 से होने वाली मौत पर कर्मियों को ब्यौरा मांगा है। जिसमें कर्मियों के संबंध में छह बिंदुओं पर सूचना क्षेत्रीय प्रबंधकों को देनी होगी।

प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) डीवी सिंह ने बताया कि प्रदेश भर के उन कर्मियों व अधिकारियों की सूचना मांगी गई है जो कोविड के दौरान अचानक मृत्यु हो गई। ऐसे कर्मियों को शासन स्तर से सहायता धनराशि 50 लाख रुपये उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में मांगी गई सूचना का ब्यौरा बनाकर एक सप्ताह में मुख्यालय को उपलब्ध कराना होगा।

इन बिंदुओं को देनी होगी कर्मियों की सूचना
परिवहन निगम में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों का नाम, पद नाम, डिपो का नाम, मृत्यु की तारीख के अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जिसमें बीमारी का कारण हो अथवा कोविड 19 पॉजिटिव की रिर्पोट देनी होगी। साथ में 50 लाख रुपये का भुगतान हुआ या नहीं। इसका भी ब्यौरा देना होगा।