मुरादाबाद : सड़कों पर पसरा सन्नाटा, दिखा विकेंड लॉकडाउन का असर

मुरादाबाद : सड़कों पर पसरा सन्नाटा, दिखा विकेंड लॉकडाउन का असर

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा घोषित विकेंड लॉकडाउन का असर रविवार को जिले में दिखाई दिया। महानगर की सड़कों पर सन्नाटा पसर है। सड़कों पर वाहन नजर नहीं आये। शहर के बाजार पूरी तरह बंद हैं। हालांकि इस दौरान कुछ इक्का दुक्का लोग सड़कों पर दिखाई …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा घोषित विकेंड लॉकडाउन का असर रविवार को जिले में दिखाई दिया। महानगर की सड़कों पर सन्नाटा पसर है। सड़कों पर वाहन नजर नहीं आये। शहर के बाजार पूरी तरह बंद हैं। हालांकि इस दौरान कुछ इक्का दुक्का लोग सड़कों पर दिखाई दिए। लेकिन वे भी अपने जरूरी काम से निकले हुए थे। विकेंड लॉकडाउन में पूरी तरह से दुकानें भी बंद रहीं और बाजार में कर्फ्यू जैसी स्थिति देखी गई। वहीं कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू भी जारी कर रखा है।

बता दें कि मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले 700 से अधिक पहुंच चुके हैं। रविवार को पूरे जिले में सन्नाटे का आलम है। न ट्रेन और न ही बसें। यूपी में 35 घंटे का लॉकडाउन कल रात 8 बजे से जारी है। सोमवार सुबह 7 बजे तक ये लॉकडाउन रहेगा। जरुरी सेवाओं पर कोई रोक नहीं है लेकिन बेवजह बहार निकलना आपके लिए भारी पड़ सकता है।

यहां देखिए महानगर की तस्वीरें…

विकेंड लॉकडाउन में बसे न चलने की वजह से प्रवासी मजदूरों ने पैदल ही किया घर का रुख।

पीतलनगरी डिपो पर मजदूर घर लौटने के लिए बस का इंतजार करते।

बुधबाजार की सड़क भी सूनी।

शहर के कारखानों में बदला साप्ताहिक अवकाश
जनपद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार को कर्फ्यू घोषित किए जाने के मद्देनजर शहर की फैक्ट्रियों व छोटे कारखानों में साप्ताहिक अवकाश में बदलाव किया गया है। जिसके चलते साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार के बजाय रविवार को होगा। शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में स्थित अधिकांश फैक्ट्रियों, छोटे कारखानों व ढलाई की भट्ठियों में साप्ताहिक अवकाश का दिन शुक्रवार का रहता है, लेकिन रविवार लाकडाउन घोषित किए जाने को देखते हुए अब कारखानों में रविवार को ही साप्ताहिक अवकाश निश्चित कर दिया गया है। फेयर ट्रेड प्राइमरी प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद गानिम मियां ने बताया कि रविवार को कर्फ्यू लगने के चलते शुक्रवार को कारखानों में कार्य दिवस रहेगा और रविवार को ही साप्ताहिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। स्थितियों में बदलाव होने के बाद ही साप्ताहिक अवकाश में दोबारा बदलाव के बारे में विचार किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि रविवार का लाकडाउन खत्म होने के बाद साप्ताहिक अवकाश बदलाव कर दिया जायेगा।