बरेली में कोरोना ने मचाया कोहराम, रिकॉर्ड 838 संक्रमित, 4 की मौत

बरेली में कोरोना ने मचाया कोहराम, रिकॉर्ड 838 संक्रमित, 4 की मौत

बरेली,अमृत विचार। लखनऊ के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। श्मशान घाटों में लाशें जलाने के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। इसके बावजूद बरेली के नागरिकों ने कोई सबक नहीं लिया। इससे बरेली में भी कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। संक्रमण इतनी तेज गति से फैल रहा है कि शनिवार को पिछले सभी …

बरेली,अमृत विचार। लखनऊ के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। श्मशान घाटों में लाशें जलाने के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। इसके बावजूद बरेली के नागरिकों ने कोई सबक नहीं लिया। इससे बरेली में भी कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। संक्रमण इतनी तेज गति से फैल रहा है कि शनिवार को पिछले सभी रिकार्ड धराशायी हो गए। 24 घंटे में 400 संक्रमितों का आंकड़ा दो गुना होकर 800 के पार पहुंच गया। जांच में 838 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना के विकराल रूप को देखकर अधिकारियों में खलबली मची है।

जनपद में अब 2900 सक्रिय संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार को जनपद में 400 संक्रमित निकले थे। अधिकारी इनकी कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर नहीं पाए कि 24 घंटे के आंकड़ों ने हर किसी के होश उड़ा दिये। लोग इसे सामुदायिक संक्रमण बता रहे हैं। शनिवार को संक्रमण से चार लोगों की मौत भी हुई। संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित बरेली शहर हो रहा है। पॉश कालोनियों में भयंकर तरीके से संक्रमण फैल गया है।

“संक्रमण को नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 35 घंटे के लाकडाउन में ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों को सैनेटाइज कराने के निर्देश दिये गये हैं। अगले 15 दिन बेहद खतरनाक हैं। हम सभी को कोविड से बचाव रखते हुए जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की जरूरत है।” -नितीश कुमार, जिलाधिकारी

लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 41 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच शनिवार को शासन के लक्ष्य के सापेक्ष 41 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। ग्रामीण इलाकों में 22 हजार लोगों में 17 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज, 32 डोज फ्रंटलाइन वर्कर्स को, 45-59 वर्ष में से 1264 लोगों को पहली डोज व 477 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 405 लोगों को पहली डोज व 247 को दूसरी डोज लगाई गई। वहीं, शहरी इलाकों में 7080 लोगों में से 21 स्वास्थ्य कर्मियों व 10 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी डोज लगाई गई। 45-59 वर्ष में से 953 लोगों को पहली डोज व 125 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 405 लोगों को पहली डोज व 247 को दूसरी डोज लगाई गई।

मंडलायुक्त ने परिवार संग कराया वैक्सीनेशन
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने अपने बेटे और पत्नी के साथ जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में टीकाकरण कराया। उनके बेटे ने कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाई। मंडलायुक्त ने 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड का टीकाकरण लगाने को कहा है। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स व स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए का आग्रह किया है।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में