बरेली: रात्रि कर्फ्यू लगने से हजारों रुपयों के टिकट रद्द

बरेली: रात्रि कर्फ्यू लगने से हजारों रुपयों के टिकट रद्द

बरेली, अमृत विचार। बरेली में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगते ही उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में 26,270 यात्रियों ने टिकट रद्द करा दिए। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में सिर्फ दो स्टेशनों बरेली सिटी और इज्जतनगर स्टेशन से कुल 140 यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कराए। अचानक इतने यात्रियों के टिकट रद्द होने से रेलवे को …

बरेली, अमृत विचार। बरेली में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगते ही उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में 26,270 यात्रियों ने टिकट रद्द करा दिए। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में सिर्फ दो स्टेशनों बरेली सिटी और इज्जतनगर स्टेशन से कुल 140 यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कराए। अचानक इतने यात्रियों के टिकट रद्द होने से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है।

रेलवे अधिकारियों की माने तो मुरादाबाद व इज्जतनगर मंडलों के रेलवे स्टेशनों से टिकट कैंसिलेशन के बाद लाखों रुपये का घाटा रेलवे को हुआ है। इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी पर कुल 53 लोगों ने और इज्जतनगर स्टेशन पर 87 यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल कराए जिससे मंडल को केवल दो स्टेशनों से करीब 21,795 रुपये का घाटा हुआ। इससे जाहिर है कि लोगों को अब दोबारा लॉकडाउन लगने का डर सता रहा है। यात्रियों का मानना है कि यदि ऐसे समय में बाहर गए तो वह दोबारा लॉकडाउन में फंस सकते हैं।

रात्रि कर्फ्यू के पहले दिन जंक्शन पर नहीं दिखा कोई असर
रात्रि कर्फ्यू के पहले दिन जंक्शन पर कोई असर दिखाई नहीं दिया। रोडवेज पर जरूर हर दिन के मुकाबले सन्नाटा रहा। जंक्शन पर आम दिनों की तरह ही भीड़भाड़ नजर आई। सर्कुलेटिंग एरिया में भी घूमने वालों को कोई सख्त कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही थी। पूरे जंक्शन पर यात्रियों की भीड़भाड़ थी। कुछ लोग तो अपने बचाव के लिए मास्क में नजर आए मगर अधिकांश बिना मास्क ही घूम रहे थे।