अयोध्या: रामनगरी का एक लाल भी नक्सली हमले में शहीद

अयोध्या: रामनगरी का एक लाल भी नक्सली हमले में शहीद

अमृत विचार, अयोध्या। छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में रामनगरी अयोध्या के रानोपाली निवासी राजकुमार यादव भी शहीद हो गये। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं रविवार की देर रात डीएम अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडेय व सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह ने मृतक सीआरपीएफ जवान के परिजन से मिलकर …

अमृत विचार, अयोध्या। छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में रामनगरी अयोध्या के रानोपाली निवासी राजकुमार यादव भी शहीद हो गये। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं रविवार की देर रात डीएम अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडेय व सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह ने मृतक सीआरपीएफ जवान के परिजन से मिलकर ढाढस बंधाया।

रामनगरी अयोध्या के रानोपाली निवासी राज कुमार यादव केन्द्रीय सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे। जिनका अभी कुछ दिन पहले ही असम से छत्तीसगढ़ के लिए स्थानांतरण हुआ था। रविवार को माओवादियों से हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं। इस मुठभेड़ में अयोध्या जिले के जवान राज कुमार यादव भी शहीद हो गए हैं। इसकी सूचना जब परिवार वालों को मिली तो परिवार के साथ पूरे इलाके में कोहराम मच गया।

राज कुमार यादव के दो छोटे भाई, पत्नी ज्ञानमती यादव और दो बेटे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह के मुताबिक अभी बीते जनवरी माह में जवान अपनी बीमार मां का इलाज अपोलो हास्पिटल लखनऊ में कराकर ड्यूटी पर पुनः लौटा था। उन्होंने बताया कि राजकुमार यादव के शहीद होने की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी व सिटी मजिस्ट्रेट ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को ढ़ांढस बंधाया है।