देहरादून: मंत्री गणेशी जोशी भी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

देहरादून, अमृत विचार। राज्य में प्रमुख राजनीतिक हस्तियां कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत उनकी पत्नी रश्मि रावत, पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके परिजन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब राज्य के सैनिक कल्याण व उद्योग मंत्री गणेश जोशी भी कोरोना से बच नहीं पाए हैं। शुक्रवार को …
देहरादून, अमृत विचार। राज्य में प्रमुख राजनीतिक हस्तियां कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत उनकी पत्नी रश्मि रावत, पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके परिजन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब राज्य के सैनिक कल्याण व उद्योग मंत्री गणेश जोशी भी कोरोना से बच नहीं पाए हैं।
शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि करते हुए लिखा है कि “मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं स्वस्थ हूं और चिकित्सकों की निगरानी में हूं। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछलों दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरततें हुए अपनी जांच भी करवा लें।“
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं स्वस्थ हूँ और चिकित्सकों की निगरानी में हॅू। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछलों दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरततें हुए अपनी जाँच भी करवा लें।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) April 2, 2021