बरेली: डीएम पर डाला मटकी से रंग, एडीजी, आईजी और एसएसपी भी थिरके

बरेली, अमृत विचार। होली के बाद मंगलवार को अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों ने होली खेली। चौकी और थानों में डीजे बजा। दिनभर पुलिस कर्मी नाचे। ढोल की थाप पर अधिकारी भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सके। थानों में भी डीजे बजाकर पुलिस कर्मियों ने होली खेली। एडीजी आवास पर आईजी और एसएसपी की …
बरेली, अमृत विचार। होली के बाद मंगलवार को अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों ने होली खेली। चौकी और थानों में डीजे बजा। दिनभर पुलिस कर्मी नाचे। ढोल की थाप पर अधिकारी भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सके। थानों में भी डीजे बजाकर पुलिस कर्मियों ने होली खेली। एडीजी आवास पर आईजी और एसएसपी की मौजूदगी में जश्न मनाया गया। यहां अधिकारी भी थिरके।
पुलिस कर्मियों ने एसएसपी आवास पर एक-दूसरे को खूब भिगोया। पुलिस कर्मियों के साथ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी थिरके। अधिकारी कमिश्नर आर. रमेश कुमार को भी रंग लगाने उनके आवास पहुंचे। उसके बाद एसएसपी पुलिस कर्मियों के साथ डीएम आवास पहुंचे। अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने डीएम नितीश कुमार को रंगों से खूब भिगोया। उन पर मटकी से रंग डाला। डीएम आवास पर करीब 25 मिनट तक होली खेली गई।
इसके बाद अधिकारी एडीजी अविनाश चंद्र के आवास पर पहुंचे। वहां एडीजी, आईजी रमित शर्मा, सीओ द्वितीय आईपीएस साद मियां खां, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, एसपी देहात संसार सिंह, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी क्राइम सुशील कुमार, सीओ प्रथम दिलीप कुमार, सीओ तृतीय श्वेता यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।