रुद्रपुर: मशीन ऑपरेटर की मौत, होली की खुशियां मातम में बदली

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एक फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के पद पर तैनात एक श्रमिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली में भरी लकड़ियों रपटने से युवक उसकी चपेट में आ गया। बामुश्किल लोगो ने उसे लकडियों के नीचे दबे युवक को निकाला। आनन-फानन में उसे जिला अस्पाताल ले जाया गया। …

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एक फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के पद पर तैनात एक श्रमिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली में भरी लकड़ियों रपटने से युवक उसकी चपेट में आ गया। बामुश्किल लोगो ने उसे लकडियों के नीचे दबे युवक को निकाला। आनन-फानन में उसे जिला अस्पाताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रविवार की सुबह मूूलरूप से अल्मोड़ा हाल निवासी फूलसुंगी नई बस्ती निवासी ज्वाला दत्त पुत्र स्व प्रेम बल्लभ सिडकुल की एक फैक्टरी में साइकिल से ड्यटी  के लिए निकाला था। तभी सिडकुल ढाल के पास सामने से लकड़ी से भरी ओवर लोडिंग ट्रैक्टर ट्राली से लकड़ियां रपट गई। जिससे ज्वाला उसकी चपेट में आ गया और वह लकड़ियों के नीचे दब गया।

यह देखकर ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। वहीं आसपास मौजूद रहागीरों ने बमुश्किल श्रमिक को लकड़ियो के बीच से बाहर निकाला। इसके बाद श्रमिक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की खबर सुनते परिवार में कोहराम छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक के चार भाई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।

ताजा समाचार

मारुति सुजुकी ने दिया तगड़ा झटका, वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी...अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी कारें 
लखीमपुर खीरी: खीरा तोड़ने के आरोप में छह लोगों की पिटाई, पांच गिरफ्तार
आयुष्मान खुराना बने 'फिट इंडिया आइकन', जताई खुशी, बोले-हर वर्ग के लोग अपनी सेहत और तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें
न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची ने ली उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ, 2031 में होंगे सेवानिवृत्त
लखनऊः लाचार हुए PHC, रीजेंट के लिए बजट नहीं, जांचें अटकी
शाहजहांपुर: त्योहार की छुट्टियां खत्म, यात्रियों को वापसी के लिए झेलनी पड़ रही परेशानी