काशीपुर: एक अप्रैल से होगी गेहूं तौल शुरू- भगत

काशीपुर: एक अप्रैल से होगी गेहूं तौल शुरू- भगत

काशीपुर, अमृत विचार। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि एक अप्रैल से गेहूं तौल शुरु हो जाएगी। एक हफ्ते के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही प्राधिकरण के नियमों को सरल बनाने का काम किया जा रहा है। रविवार को भाजपा नेता राम मेहरोत्रा के प्रतिष्ठान में पत्रकारों से वार्ता कर रहे …

काशीपुर, अमृत विचार। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि एक अप्रैल से गेहूं तौल शुरु हो जाएगी। एक हफ्ते के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही प्राधिकरण के नियमों को सरल बनाने का काम किया जा रहा है।

रविवार को भाजपा नेता राम मेहरोत्रा के प्रतिष्ठान में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने संगठन के माध्यम से काम किया और अब सरकार के माध्यम से लोगों का काम करेंगे। अधिकारियों को कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए। जो काम होने वाले हैं उन्हें तत्काल करें और जो नहीं होने वाले हैं उनका कारण बताएं।

भवन मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए तीन शुल्कों को एक कर उसमें कटौती की जा रही है। कहा कि किसानों का धान का भुगतान शीघ्र कराया जाएगा। भगत ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा पुन: सत्ता पर काबिज होगी। इस मौके पर उत्तराखंड किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, राम मेहरोत्रा आदि मौजूद थे। वहीं शहरी विकास मंत्री भगत ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने कर आह्वान किया। इस मौके पर मेयर ऊषा चौधरी, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, मुकेश कुमार, मंजू यादव, बबलू चौधरी आदि मौजूद थे।

 

किसानों का धान का भुगतान शीघ्र कराने की मांग

रविवार को भाजपा नेता के प्रतिष्ठान पर पहुंचे शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से कांग्रेसी नेता रवि ढींगरा के नेतृत्व में किसानों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कहा कि किसानों के धान का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। उन्हें 6 आर भी दिया गया, लेकिन धान सरकारी पोर्टल पर दर्ज नहीं किया गया है।

किसानों का धान का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की। उसके बाद महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसियों ने धान का शीघ्र भुगतान करने और निगम द्वारा दो प्रतिशत लिए जा रहे दाखिल-खारिज शुल्क को समाप्त करने की मांग की। कहा कि पूरे प्रदेश में काशीपुर के अलावा किसी अन्य जगह यह शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वहीं मंत्री जैसे ही कार्यकर्ताओं के साथ बाहर निकले कांग्रेसियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस मौके पर मुशर्रफ हुसैन, राशिद फारुखी आदि मौजूद थे।

ताजा समाचार

24 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था ‘भारत रत्न’ सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन
24 अप्रैल : God of cricket कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज है जन्मदिन, जानिए आज हुई थी इत्तिहास में कौन-सी घटना 
लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद