पाक रेंजर्स ने घुसपैठियों को पाकिस्तानी नागरिक मानने से किया इनकार, 15 दिनों से मुर्दाघर में रखा है शव

पाक रेंजर्स ने घुसपैठियों को पाकिस्तानी नागरिक मानने से किया इनकार, 15 दिनों से मुर्दाघर में रखा है शव

श्रीगंगानगर। पाकिस्तान द्वारा जवाब नहीं दिए जाने के कारण राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती अनूपगढ़ कस्बे के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया का शव रखा है। यह घुसपैठिया गत पांच मार्च की देर शाम कैलाश सीमा चौकी से लगभग पांच सौ मीटर दूर अंतरराष्ट्रीय स्तंभ संख्या 368/1 के पास पाकिस्तान की …

श्रीगंगानगर। पाकिस्तान द्वारा जवाब नहीं दिए जाने के कारण राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती अनूपगढ़ कस्बे के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया का शव रखा है। यह घुसपैठिया गत पांच मार्च की देर शाम कैलाश सीमा चौकी से लगभग पांच सौ मीटर दूर अंतरराष्ट्रीय स्तंभ संख्या 368/1 के पास पाकिस्तान की ओर से अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते समय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों द्वारा की गई फायरिंग में मारा गया था। करीब 35 वर्षीय इस युवक की जेबों में बेर के टुकड़े, संतरे के छिलके, जर्दे की खाली पूडिया और 10 रुपए की पाक मुद्रा मिली थी।

पुलिस के अनुसार तब से उसका शव अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखा हुआ है। इस घुसपैठ के अगले ही दिन बीएसएफ द्वारा पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ दो तीन बार फ्लैग मीटिंग की लेकिन पाक रेंजर्स ने घुसपैठियों को पाकिस्तानी नागरिक मानने से इनकार कर दिया और उसका शव स्वीकार नहीं किया।

बाद में बीएसएफ के अधिकारियों ने इस सारे मामले की जानकारी नई दिल्ली में उच्च अधिकारियों को दी। यह मामला विदेश मंत्रालय के माध्यम से पाकिस्तान दूतावास तक पहुंचा। पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों से विदेश मंत्रालय के अधिकारी बातचीत कर रहे हैं कि शव स्वीकार कर लिया जाए। मगर पाकिस्तान दूतावास कोई जवाब नहीं दे रहा।

ताजा समाचार

रामपुर: गंज थाने में तैनात हेड मोहर्रिर ने की आत्महत्या, कमरे में जाकर खुद को गोली से उड़ाया
Kanpur: बड़ा चौराहा पर ई रिक्शों की अराजकता से लगा जाम, छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी भीषण गर्मी में जाम में फंसे
बिहार: पहलगाम हमले पर बोले नीतीश कुमार- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है पूरा देश
बिहार: पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख, भाषण से पहले रखा दो मिनट का मौन, कहा- 'हर आतंकी को सजा जरूर मिलेगी'
सिंधु जल समझौता रोके जाने पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, जानें भारत के कदम पर क्या बोला
पहलगाम आतंकी हमला: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के लगे नारे...