बरेली: मंदिर के महंत के कदमों पर पूर्व प्रधान से रगड़वाई नाक, सीओ का अमानवीय कृत्य

बरेली: मंदिर के महंत के कदमों पर पूर्व प्रधान से रगड़वाई नाक, सीओ का अमानवीय कृत्य

अमृत विचार, बिलसंडा। गांव मरौरी खास के पूर्व प्रधान संजीव अवस्थी पर मढ़ानाथ मंदिर की जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए बीसलपुर के सीओ विनीत सिंह ने मंदिर के महंत के पैरों पर नाक रगड़वा कर माफी मंगवाई। सीओ के इस कृत्य की भाजपा विधायक रामसरन वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री …

अमृत विचार, बिलसंडा। गांव मरौरी खास के पूर्व प्रधान संजीव अवस्थी पर मढ़ानाथ मंदिर की जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए बीसलपुर के सीओ विनीत सिंह ने मंदिर के महंत के पैरों पर नाक रगड़वा कर माफी मंगवाई। सीओ के इस कृत्य की भाजपा विधायक रामसरन वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री से फोन पर शिकायत की।

सीएम से की गई शिकायत के बाद एसपी के निर्देश पर बुधवार को ही रात दो बजे अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने आकर पीड़ित प्रधान को बुलाकर बयान दर्ज किए। जिस वक्त सीओ ने मढ़ानाथ मंदिर परिसर में गाली गलौज करते हुए पूर्व प्रधान को बेइज्जत किया, उस वक्त थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह भी मौजूद थे। एएसपी के समक्ष उन्होंने भी सीओ के अमानवीय कृत्य की पुष्टि की।

बता दें कि बीसलपुर के सीओ विनीत सिंह बुधवार को अपराह्न करीब दो बजे गांव मरौरी खास स्थित मढ़ानाथ मंदिर पहुंचे थे। मंदिर के महंत गुड्डू दास ने सीओ से शिकायत की कि पूर्व प्रधान संजीव अवस्थी ने मंदिर एवं राजा मोरध्वज के किले की उपजाऊ जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों का कब्जा करा रखा है।

इसके बाद सीओ ने मौके पर मौजूद पूर्व प्रधान से सच्चाई जानने की भी कोशिश नहीं की, बिना कुछ सोचे पूर्व प्रधान को गाली गलौज करते हुए उनसे महंत के पैरों पर दो बार नाक रगड़वाई। सीओ की इस करतूत की जानकारी जैसे ही भाजपा विधायक रामसरन वर्मा को हुई तो उन्होंने आईजी, डीआईजी के अलावा फोन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अवगत कराते हुए सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उधर पीड़ित प्रधान ने सीओ की करतूत को उजागर करते हुए वीडियो भी वायरल की है। जिसमें उन्होंने यह सफाई भी दी है कि उन्होंने मंदिर एवं अन्य सरकारी जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कराया है।

ताजा समाचार

Moradabad : जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख के साथी पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज
हमारी अधूरी कहानी... लिख प्रेमी ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट पढ़कर छलक आयेंगे आंसू...
संभल : गैंगस्टर शारिक साठा की जब्त जमीन पर बनेगी पुलिस चौकी, निर्माण शुरु
संभल के 1978 साम्प्रदायिक दंगे की फाइल खुली, एडीएम-एएसपी करेंगे जांच...दंगा आरोपियों की उड़ी नींद
भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त पाक सैन्य अधिकारी तारिक मजीद को भेजा 50 करोड़ का नोटिस, जानिए पूरा मामला
PBD: प्रवासी भारतीय दिवस पर जयशंकर ने कहा- हमें अपने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व