हल्द्वानी: अफसर-जनप्रतिनिधि समन्वय बना कर खीचें विकास का खाका – भट्ट

हल्द्वानी: अफसर-जनप्रतिनिधि समन्वय बना कर खीचें विकास का खाका – भट्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने शुक्रवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की। उन्होंने कहा कि विभागीय अफसर-क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय बना कर विकास कार्यों को वरीयता दें, इससे जनता को वास्तविक फायदा होगा । वहीं विभाग भी आपसी समन्वय से विकास …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने शुक्रवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की। उन्होंने कहा कि विभागीय अफसर-क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय बना कर विकास कार्यों को वरीयता दें, इससे जनता को वास्तविक फायदा होगा । वहीं विभाग भी आपसी समन्वय से विकास का खाका तैयार करें ताकि योजनाओं की डुप्लीकेसी नहीं हो।

उन्होंने उद्यान विभाग को जिले में सेब, आड़ू, पुलम, नींबू, स्ट्राबेरी, चेरी के उद्यान विकसित करने के निर्देश दिए। इसके लिए किसानों को पॉलीहाउस, आधुनिक तकनीकी के प्रशिक्षण एवं उपकरण मुहैया कराने के निर्देश दिए। भट्ट ने कहा कि कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, पशुपालन, मत्स्य विभाग एक छतरी के नीचे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम करें।
सांसद ने कड़े लहजे में कहा कि जिन अस्पतालों में उपकरण हैं तो तकनीशियन की तैनाती की जाए। स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए सर्वे करना जरूरी है। सभी फ्रंटलाइन वर्करों को कोविशील्ड टीका लगाने और निजी अस्पतालों में भी कर्मचारियों को टीका लगाने के निर्देश दिए।

सांसद भट्ट ने पर्वतीय क्षेत्रों व दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने पर नाराजगी जताई। वर्तमान में डिजिटल इंडिया युग में मोबाइल नेटवर्क एवं इंटरननेट कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है बीएसएनएल अधिकारी क्षेत्रों में मोबाइल टावरों के निरीक्षण करें। साथ ही इन टावरों की क्षमता बढ़ाने पर जोर दें। वन भूमि हस्तांतरण प्रस्ताव की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ऑन लाइन अपलोड करने को कहा। उन्होंने हल्द्वानी में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए फ्लाई ओवर और मंडी से काठगोदाम तक सड़क चौड़ीकरण के सर्वे भी जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। हर गांव-हर घर तक सड़क पहुंचाने के लिए पीएमजीएसवाई त्वरित कार्रवाई करें।

इस पर डीएम धीराज सिह गर्ब्याल ने अधिकारियों को बैठक में तय हुए बिंदुओं के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यों में तेजी और गुणवत्ता लाने को भी कहा। उन्होंने बताया कि जिले में सेब की आठ एकड़ की नर्सरी लगाने की तैयारी की जा रही है। काश्तकार घर-घर जाकर किसानों को सेब उत्पादन का प्रशिक्षण देगा। जिले में किसानों को अधिकाधिक पॉलीहाउस बांटे जाएंगे। पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में भी मछली उत्पादन तालाब विकसित होंगे।

इन योजनाओं की भी समीक्षा की 
पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, नरेगा, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल ग्रामीण कौशल विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम कृषि सिंचाई योजना, मिशन अन्त्योदय, एनएचएम, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास, पीएम कौशल विकास योजना, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, उज्जवला, त्वरित सिंचाई, मिड-डे मिल, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिशन अन्त्योदय, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना।

 ये रहे मौजूद
जिपं अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर जोगेन्द्र रौतेला, भवाली पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, जिपं उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल, ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल, रूपा देवी, आशा देवी, पुष्पा नेगी, कमलेश कैडा, रेखा नेगी, सीडीओ एनएस भंडारी, एडीएम केएस टोलिया, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, डीएफओ टीआर बीजूलाल व संदीप कुमार व दिनकर तिवारी, डीडीओ रमा गोस्वामी, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, पर्यटन अधिकारी अरविन्द्र गौड, डीएसओ मनोज वर्मन, एसई विशाल सक्सेना, सीईओ केके गुप्ता आदि मौजूद थे।