पीलीभीत: नेपाल पुलिस की फायरिंग से भारतीय युवक की मौत

पीलीभीत: नेपाल पुलिस की फायरिंग से भारतीय युवक की मौत

अमृत विचार, पीलीभीत/हजारा। सीमा पर नेपाल पुलिस की फायरिंग में एक भारतीय युवक की मौत हो गई । नेपाल पुलिस का कहना है सीमा के पास भारतीय तस्करों से झड़प हुई जिसमें एक भारतीय तस्कर मारा गया है। उसके पास से एक पिस्तौल, ब्राउन शुगर और नकली नोट बनाने वाली मशीन बरामद की है। उसके …

अमृत विचार, पीलीभीत/हजारा। सीमा पर नेपाल पुलिस की फायरिंग में एक भारतीय युवक की मौत हो गई । नेपाल पुलिस का कहना है सीमा के पास भारतीय तस्करों से झड़प हुई जिसमें एक भारतीय तस्कर मारा गया है। उसके पास से एक पिस्तौल, ब्राउन शुगर और नकली नोट बनाने वाली मशीन बरामद की है। उसके दो साथियों को फरार बताया जा रहा है। फिलहाल इस घटना से सीमा पर तनाव है। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।

हजारा थाना क्षेत्र के गांव राघवपुरी टिल्ला नंबर चार के गोविंदा सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, पप्पू सिंह पुत्र मलकीत सिंह नेपाल के बेलौरी बाजार में किसी काम से गए थे। शाम को वापस लौटते समय नेपाली पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर फायरिंग कर दी।

फायरिंग में गोविंदा सिंह (26) गंभीर घायल हो गया। बेलौरी प्राथमिक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। नेपाल के कंचनपुर जिले के पुलिस प्रवक्ता उपाधीक्षक अमर बहादुर थापा ने बताया कि भारतीय तस्करों के साथ नेपाली पुलिस की झड़प हुई थी। जिसमें एक युवक गोविंदा की मौत हो गई। उसके दो साथी भाग गए। थापा का कहना है कि मृतक के पास से एक पिस्टल, ब्राउन शुगर और नकली नोट बनाने वाली मशीन बरामद हुई है।

नेपाली पुलिस की गोली से भारतीय युवक की मौत से काफी तनाव फैल गया। सीमा पर आसपास के गांवों के काफी लोग जमा हो गए। पुलिस तैनात कर दी गई। देर रात पीलीभीत के एसपी जय प्रकाश ने कहा कि वह मौके पर जा रहे हैं। अभी कुछ कह नहीं सकते।

ताजा समाचार

IPL 2025 : घुटने में चोट, 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते MS Dhoni...कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा 
इसे इमरजेंसी समझूं? अखिलेश यादव का दावा- बैरिकेडिंग लगाकर मुझे ईदगाह जाने से रोका गया
IPL 2025 : जीत के बाद भी RR को झटका, कप्तान रियान पराग पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना 
Bareilly: प्री वेडिंग के बहाने युवती को उत्तराखंड ले गया मंगेतर, फिर किया रेप...अब शादी से मुकरा
बरेली में कल आएंगे सीएम योगी, रहेगा रूट डायवर्जन...इन रास्तों पर रोक
Sikandar : सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने पहले दिन कमाए 26 करोड़ रुपये, मेकर्स को दर्शकों से ईदी मिलने की उम्मीद