बाराबंकी: कचहरी परिसर में दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

बाराबंकी, अमृत विचार। बीती मंगलवार देर रात दीवानी कचहरी परिसर में स्थित स्टूडियो की एक दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक करीब 8 लाख का नुकसान हुआ है। इस दुकान में करीब चार दर्जन अधिवक्ताओं के बस्ता भी रखे जाते थे। घटना के बाद जिला जज ने मौके मुआयना …
बाराबंकी, अमृत विचार। बीती मंगलवार देर रात दीवानी कचहरी परिसर में स्थित स्टूडियो की एक दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक करीब 8 लाख का नुकसान हुआ है। इस दुकान में करीब चार दर्जन अधिवक्ताओं के बस्ता भी रखे जाते थे। घटना के बाद जिला जज ने मौके मुआयना करके नुकसान का जायजा लिया।
दीवानी कचहरी परिसर में विजूराम स्टूडियो नाम की दुकान है जिसमें स्टूडियो के अलावा कम्प्यूटर, फोटो स्टेट, टाइपिंग आदि का काम होता है। मंगलवार सुबह 8 बजे दुकान स्वामी पवन जब दुकान पर पहुचे तो आग लगी देख दंग रह गए। आनन-फानन उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई, इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग इतनी विकराल थी दुकान ने रखा सामान पूरी तरह राख हो गया। फोटो स्टेट की बड़ी मशीन से लेकर जनरेटर इन्वर्टर सब जलकर राख हो गया।
पीड़ित के मुताबिक सोमवार को ही 20 हजार का सामान कागज, कार्टेज आदि लाए थे। पीड़ित ने बताया कि कचहरी के करीब 50 वकील अपना बस्ता दुकान में रखकर अपने घर से जाते थे वह सभी भी जल गए। पीड़ित दुकानदार पवन ने रंजिश के चलते दुकान में आग लगाने की आशंका जताई है।