पिछले चार साल में संचारी रोगों से होने वाली मौत के मामलों में 95 फीसद कमी आई: योगी

पिछले चार साल में संचारी रोगों से होने वाली मौत के मामलों में 95 फीसद कमी आई: योगी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य में पिछले चार साल में संचारी रोगों से होने वाली मौत के मामलों में 95 प्रतिशत की कमी आई है। मुख्यमंत्री चोलापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला पहुंचे। जहां उन्होंने एक मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले संचारी …

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य में पिछले चार साल में संचारी रोगों से होने वाली मौत के मामलों में 95 प्रतिशत की कमी आई है।

मुख्यमंत्री चोलापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला पहुंचे। जहां उन्होंने एक मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आरंभ किया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘गत चार साल में संचारी रोगों में 75 प्रतिशत की कमी आई है और इससे होने वाली मौतों में 95 फीसदी की कमी आई है। प्रदेश बहुत जल्द संचारी रोगों से मुक्त होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने 2020 से सुनिश्चित किया कि प्रदेश के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक रविवार को आरोग्य मेला आयोजित होगा। इन मेलों से 30 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए।’’ आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण मेलों को आयोजन रोकना पड़ा था, लेकिन अब ये मेले फिर से आयोजित हो रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी से बेहतर तरीके से निपटने’’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

ताजा समाचार

Kanpur: जेड स्क्वायर मॉल की सीवर लाइन सील: बकाया न जमा करने पर जलकल ने की कार्रवाई
मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा- लोकतंत्र के तीनों स्तंभ साथ काम करते हैं तो सुशासन स्थापित करने में मदद मिलती है
Bareilly: सलमान खान की राम एडीशन घड़ी पर बढ़ा विवाद, मौलाना ने बताया नाजायज और हराम  
जापानी मीम्स ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर छाया Ghibli का खुमार 
राणा सांगा पर राज्यसभा में संग्राम: खरगे ने सुमन को लेकर खेला दलित कार्ड तो भड़के रिजिजू, कहा- यह जाति या धर्म का मुद्दा नहीं
Kanpur: दमकल जवानों ने फायर फाइटिंग दिखाया जौहर, युवा आईपीएस ने घुड़सवारी में मनवाया लोहा, तालियों से गूंजा मैदान