अमेठी: जिलाधिकारी ने किया मशरूम की खेती निरीक्षण

अमेठी: जिलाधिकारी ने किया मशरूम की खेती निरीक्षण

शुकुल बाजार/अमेठी, अमृत विचार। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने विकास खंड बाजार शुकुल अंतर्गत ग्राम पाली में मशरूम की खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित किसान देश दीप सिंह से इसकी पैदावार, लागत व मुनाफे की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मौके पर ही जिला उद्यान अधिकारी को किसानों के हित में संचालित योजनाओं …

शुकुल बाजार/अमेठी, अमृत विचार। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने विकास खंड बाजार शुकुल अंतर्गत ग्राम पाली में मशरूम की खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित किसान देश दीप सिंह से इसकी पैदावार, लागत व मुनाफे की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने मौके पर ही जिला उद्यान अधिकारी को किसानों के हित में संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औद्यानिक क्षेत्र में सरकार द्वारा किसानों को बड़ी मात्रा में सब्सिडी दी जाती है, जिसका लाभ किसान बंधु प्राप्त कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी डॉ बलदेव प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने खेममऊ पौधशाला का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पौधशाला में उगाए गए पौधों की जानकारी ली। पौधशाला में फलदार, फूलदार, छायादार सहित अन्य पौधे उगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां करीब 1000 हेक्टेयर में वन क्षेत्र फैला हुआ है। जिलाधिकारी ने लकड़ी चोरी व हरे पेड़ों के कटान को लेकर जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए।