लखनऊ: 22 फरवरी से चलेंगी आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्रियों को​ मिलेगी बेहतर सुविधा

लखनऊ: 22 फरवरी से चलेंगी आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्रियों को​ मिलेगी बेहतर सुविधा

लखनऊ, अमृत विचार। रेल यात्रियों को हो रही असुविधा आवागमन को लेकर उत्तर रेलवे प्रशासन ने आज से तीन जोड़ी मेल एक्सप्रेस अनारक्षित ट्रेंने चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का संचालन प्रतापगढ़ वाराणसी,फैजाबाद-लखनऊ व लखनऊ-कानपुर के बीच किया जायेगा। इन ट्रेनों के चलने से रेल यात्रियों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी । …

लखनऊ, अमृत विचार। रेल यात्रियों को हो रही असुविधा आवागमन को लेकर उत्तर रेलवे प्रशासन ने आज से तीन जोड़ी मेल एक्सप्रेस अनारक्षित ट्रेंने चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का संचालन प्रतापगढ़ वाराणसी,फैजाबाद-लखनऊ व लखनऊ-कानपुर के बीच किया जायेगा। इन ट्रेनों के चलने से रेल यात्रियों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी । यह पैसेंजर ट्रेनें मेल एक्सप्रेस बनाकर चलाई जा रही है।

यह जानकारी देते हुये उत्तर रेलवे लखनउ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि उत्तर रेलवे प्रशासन ने निम्नलिखित मेल एक्सप्रेस अनारक्षित गाडियों का परिचालन न्यूनतम किराये के प्रतिबन्ध के साथ 22 फरवरी से अगले आदेश तक के लिए शुरु किया जा रहा है इन ट्रेनों में किसी भी प्रकार के मासिक टिकट,त्रिमासिक टिकट अगले आदेश तक मान्य नहीं होगें | यात्रियों से अपील की गयी है कि स्टेशन व ट्रेन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रुप से करें |

जिन मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का आज से संचालन होना है उनमे ट्रेन संख्या 04202-प्रतापगढ़ -वाराणसी एक्सप्रेस जिसका प्रतापगढ़ से प्रस्थान 16:15 बजे वाराणसी आगमन 21:15 पर होगा |गाड़ी संख्या 04201-वाराणसी -प्रतापगढ़ एक्सप्रेस जिसका वाराणसी से प्रस्थान 6 बजे व प्रतापगढ़ आगमन 9:15 पर होगा यह गाड़ी पृथ्वीगंज, दादूपुर,गौरा, सुवांसा,बादशाहपुर,निभापुर,जंघईजं,सराय,सुरियावान,संराय,
भदोही,परसीपुर,कपसेटी,सेवापुरी,चौखंडी,लोहरा,स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी|

वहीं ट्रेन संख्या -04203-फैजाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस जिसका फैजाबाद से प्रस्थान 05:35 बजे होगा लखनऊ आगमन 09:40 पर होगा |गाड़ी संख्या 04204-लखनऊ-फैजाबाद एक्सप्रेस जिसका लखनऊ से प्रस्थान 17;00 बजे होकर फैजाबाद आगमन 21;25 पर होगा यह गाड़ी सलारपुर, सोहवाल, दियोराकोट, बड़गांव, गौरियामऊ, रुदौली, रौजागांव, पतरंगा, दरियाबाद, सईदखांपुर, सफदरजंग, बाराबंकी जं, सफेदाबाद, जुगौर, मलहौर स्टेशनो पर दोनों दिशाओ में रुकेगी|

वही ट्रेन संख्या -04213- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस जिसका लखनऊ से प्रस्थान 07:05 बजे कानपुर आगमन 9 बजे होगा| गाड़ी संख्या- 04214 – कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस जिसका कानपुर से प्रस्थान 18:50 पर होकर लखनऊ आगमन 21:40 पर होगा यह गाड़ी मानकनगर, अमौसी,पिपरसंड,हरौनी,जैतीपुर, कुसुंबी, अजगेन, सोनिक, उन्नाव जं मगरवाड़ा, स्टेशनो पर दोनों दिशाओ में रुकेगी|

ताजा समाचार

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया