हल्द्वानी: भीम आर्मी ने लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप

हल्द्वानी: भीम आर्मी ने लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप

हल्द्वानी,अमृत विचार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हल्द्वानी आगमन को लेकर भीम आर्मी ने गुरुवार को बुद्धपार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री पर हल्द्वानी के साथ सौतेला बर्ताव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अभी तक आईएसबीटी के लिए जगह तक चिह्नित नहीं की जा सकी है। गुरुवार को भीम …

हल्द्वानी,अमृत विचार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हल्द्वानी आगमन को लेकर भीम आर्मी ने गुरुवार को बुद्धपार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री पर हल्द्वानी के साथ सौतेला बर्ताव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अभी तक आईएसबीटी के लिए जगह तक चिह्नित नहीं की जा सकी है।

गुरुवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान के नेतृत्व में बुद्ध पार्क में नौ मांगों को लेकर पुतला दहन करने पहुंचे हलांकि पुलिस ने सीएम का पुतला फूंकने से उन्हें रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। कार्यकर्ताओं ने  आईएसबीटी पूर्व निर्धारित स्थान पर ही बनाए जाने, चमोली आपदा में मारे गए परिवारों को 25 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने, युवा व बेरोजगारों को सरकारी नौकरी और रोजगार दिए जाने, रेलवे और बनभूलपुरा प्रकरण में पीड़ित परिवारों को तुरंत मालिकाना हक दिए जाने, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सही करने के साथ ही सरकारी अस्पतालों में सभी जांच और पर्चा निशुल्क किए जाने, पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकार की ओर से लिए जा रहे टैक्स को कम करने, पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था को बाहर करने, एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न बंद करने समेत भाजपा नेताओं की ओर से हल्द्वानी कोतवाल का उत्पीड़न बंद करने के साथ ही उनकी तत्काल हल्द्वानी कोतवाली में बहाली करने की मांग उठाई।
इस मौके पर भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष सिराज अहमद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष गौतम मंडल, उपाध्यक्ष रितिक कांत, सलमान मलिक, हरीश लोधी, हबीब अहमद सैफी, मनीष आर्य, गुड्डू, असलम खान, शुभम पासवान आदि मौजूद रहे।