अब नेशनल हाईवे पर होगी कैशलेस टोल वसूली, जानिए NHAI ने और क्या कहा?

अब नेशनल हाईवे पर होगी कैशलेस टोल वसूली, जानिए NHAI ने और क्या कहा?

नई दिल्ली। एनएचएआई ने गुरुवार को कहा कि सरकार के फास्टैग को अनिवार्य करने के साथ ही उसने राष्ट्रीय राजमार्गों पर शत प्रतिशत कैशलेस टोल वसूली की व्यवस्था लागू की है। एनएचएआई ने एक बयान में कहा, ”15/16 फरवरी 2021 की मध्य रात्रि से टोल प्लाजा पर फास्टैग के जरिए अनिवार्य रूप से उपयोगकर्ता शुल्क …

नई दिल्ली। एनएचएआई ने गुरुवार को कहा कि सरकार के फास्टैग को अनिवार्य करने के साथ ही उसने राष्ट्रीय राजमार्गों पर शत प्रतिशत कैशलेस टोल वसूली की व्यवस्था लागू की है। एनएचएआई ने एक बयान में कहा, ”15/16 फरवरी 2021 की मध्य रात्रि से टोल प्लाजा पर फास्टैग के जरिए अनिवार्य रूप से उपयोगकर्ता शुल्क के भुगतान संबंधी दिशा निर्देशों के बाद एनएचएआई ने सफलतापूर्वक देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल वसूली को शत प्रतिशत कैशलेस कर दिया है।”

बयान में कहा गया कि पिछले दो दिनों में 2.5 लाख से अधिक टैग की बिक्री के साथ नई व्यवस्था को लेकर उपयोगकर्ताओं का रुख सकारात्मक है। बयान में यह भी बताया गया कि करीब 60 लाख लेनदेन के साथ फस्टैग के जरिए दैनिक टोल संग्रह 17 फरवरी 2021 को 95 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर को पार कर गया।

ताजा समाचार

प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: सीएम योगी ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश, साधु संतों के साथ भोजन प्रसाद किया ग्रहण
ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को 15 से 18 जनवरी तक मिलेगा सत्यापन कराने का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सईम अयूब के खेलने पर फैसला जल्द, पीसीबी को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, दर्दनाक मौत
भाई लालो जी के नाम से Mahakumbh में एक माह तक सिख समाज का चलेगा लंगर: पूरे देश से आए सिख लोग सेवा में जुटेंगे
Bareilly: प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर मारपीट, दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए पर लाठी डंडे, 16 लोगों पर FIR