बरेली: बताओ…कितने स्कूलों में नहीं है फायर सेफ्टी के इंतजाम

बरेली: बताओ…कितने स्कूलों में नहीं है फायर सेफ्टी के इंतजाम

अमृत विचार, बरेली। सेक्रेड हार्ट स्कूल में आग लगने की घटना के बाद स्कूलों में आग से बचाव के सुरक्षा इंतजामों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। दमकल विभाग अब यह जांच कर रहा है कि शहर के अन्य स्कूलों में आग से बचाव और सुरक्षा को लेकर कौन कौन से विद्यालय मानकों …

अमृत विचार, बरेली। सेक्रेड हार्ट स्कूल में आग लगने की घटना के बाद स्कूलों में आग से बचाव के सुरक्षा इंतजामों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। दमकल विभाग अब यह जांच कर रहा है कि शहर के अन्य स्कूलों में आग से बचाव और सुरक्षा को लेकर कौन कौन से विद्यालय मानकों की अनदेखी कर रहे हैं।

इसके लिए शहर के नामी स्कूलों की लिस्ट तैयार करके वहां फायर सेफ्टी के इंतजामों को परखा जाएगा। दमकल विभाग के अफसरों का कहना है कि एक बार अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी होने के बाद बड़ी संख्या में स्कूल संचालक नवीनीकरण कराने के लिए दोबारा आते ही नहीं है। ऐसे स्कूलों मालिकों पर भी शिकंजा कसने की कवायद शुरू कर दी गई है।

सोमवार की देर शाम को प्रेमनगर स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल में खड़ी बसों और वैन में आग लग गई थी। आग लगने का कारण जानने के लिए सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा टीम के साथ मंगलवार को स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल कैंपस में घूमकर आग लगने का कारण तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी समझ नहीं आया कि आखिर स्कूल परिसर में बंद जगह पर खड़ी बसों में आग कैसे लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों की तलाश की जा रही है।

इस हादसे के बाद दमकल विभाग शहर के तमाम नामचीन स्कूलों की सूची तैयार कर रहा है, जो शहर के अंदर है और वहां छात्र-छात्राओं की काफी संख्या है। दमकल की टीम अब वहां जाकर यह देखेगी कि वहां आग बुझाने के इंतजाम है भी या नहीं। इसके साथ ही सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्रबंधन से भी पूछा गया है कि स्कूल में आग लगने के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध थे या नहीं।

बैट्री सुरक्षित, फिर कैसे निकली चिंगारी
सेक्रेड हार्ट स्कूल में आग लगने की घटना के बाद पुलिस के साथ दमकल की टीम को भी यह समझ नहीं आ रही है कि ऐसा क्या हुआ कि अचाकन इतनी भयंकर आग लग गई। बंद खड़ी बसों में स्पार्किंग कैसे हुई? यह बात लोगों की समझ में नहीं आ रही है। सीएफओ ने प्रबंधन से स्कूल में लगे सीसीटीवी की फुटेज मांगी तो प्रबंधन ने उन्हें बताया कि उनके प्रिसिंपल रूम में सब डिवाइस लगी थी, वहां आग लगने से सब जल गया है।

शहर के अंदर और बाहर कई बड़े स्कूल है। अधिकांश स्कूल संचालक एक बार एनओसी लेने के बाद उसका नवीनीकरण कराने नहीं आता है। ऐसे स्कूलों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है। उन्हें नोटिस भेजकर आग से सुरक्षा से इंतजामों की जानकारी जुटाई जा रही है। -चंद्रमोहन शर्मा, सीएफओ