बरेली: पहले रेप के झूठे मुकदमें लिखाए अब मांग रहा रंगदारी

अमृत विचार, बरेली। किला थाना में एक शख्स पर दो युवकों पर अपनी बेटी के साथ रेप के झूठे मुकदमें लिखवाने, रंगदारी मांगने और रंगदारी न देने पर फिर से झूठे मुकदमें लिखवाने की धमकी की दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। एक मामले में तो शख्स ने अपने ही सगे भाई के बेटे …
अमृत विचार, बरेली। किला थाना में एक शख्स पर दो युवकों पर अपनी बेटी के साथ रेप के झूठे मुकदमें लिखवाने, रंगदारी मांगने और रंगदारी न देने पर फिर से झूठे मुकदमें लिखवाने की धमकी की दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। एक मामले में तो शख्स ने अपने ही सगे भाई के बेटे पर रिपोर्ट दर्ज करायी, तो दूसरे मामले में खेत के विवाद में केंसर पीड़ित पर रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया। दोनों रिपोर्ट सीओ ने जांच के बाद दर्ज करायी हैं।
रहमानपुर विशारतगंज निवासी राजेंद्र पाल ने सीओ द्वितीय को प्रार्थना पत्र दिया कि उनके गांव का रहने वाला व्यक्ति इज्जतनगर में रहता है। उसने उनके बेटे बब्लू के खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। उसने 1 फरवरी 2020 की सुबह की घटना दिखाई। जबकि पूरे दिन उनका बेटा गांव में ही था। वर्ष 2018 में भी एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया था, जो विवेचना में झूठा भी साबित हो चुका है। उनके बेटे का 3 जनवरी 2020 से कैंसर का इलाज चल रहा है। आरोप है कि उनकी मेढ़ आरोपी की मेढ़ से लगी है।
पानी निकालने को लेकर वह अक्सर विवाद करता है। इसी को लेकर वह डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगता है और रंगदारी न देने पर झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी देता है। इसी तरह से आरोपी के भाई ने भी उसपर बेटे पर झूठा रेप का मुकदमा लिखाने और दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।