बरेली से मुरादाबाद के बीच बेटिकट पकड़े गए 80 पुलिसकर्मी

बरेली से मुरादाबाद के बीच बेटिकट पकड़े गए 80 पुलिसकर्मी

अमृत विचार, बरेली। ट्रेनें भले ही कम चल रही हों। उनमें बिना रिजर्वेशन बैठ पाना आम यात्री के लिए भले ही मुश्किल हो लेकिन पुलिसकर्मी आराम से बेटिकट यात्रा कर रहे हैं। बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिसकर्मी न पकड़े जाएं तो बेहतर होगा। पकड़ गए तो तुरंत एडीजी तक शिकायत करने की धमकी देने …

अमृत विचार, बरेली। ट्रेनें भले ही कम चल रही हों। उनमें बिना रिजर्वेशन बैठ पाना आम यात्री के लिए भले ही मुश्किल हो लेकिन पुलिसकर्मी आराम से बेटिकट यात्रा कर रहे हैं। बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिसकर्मी न पकड़े जाएं तो बेहतर होगा। पकड़ गए तो तुरंत एडीजी तक शिकायत करने की धमकी देने लगते हैं।

जी हां, हम बात कर रहे हैं साहब के उन सिपाहियों की जो ट्रेन में बिना टिकट आए दिन पकड़ लिए जाते हैं। पकड़े जाने पर टीटीई को साहब से शिकायत करने की धमकी देते हैं। शनिवार को एक ही ट्रेन में 80 पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्रा करते धर लिए गए। पूछताछ में वह एडीजी से शिकायत की धमकी देने लगे। मगर टीटीई ने सभी पर जुर्माना ठोंक दिया।

बिना टिकट पकड़ा गया पुलिसकर्मी।

 

धनबाद से फिरोजपुर को जाने वाली (03307) किसान एक्सप्रेस ट्रेन वाया बरेली होकर गुजरती है। जब यह ट्रेन बरेली जाती है तो यहां से टीटीई स्टाफ बदला जाता है। यह स्टाफ मुरादाबाद तक जाता है। सीआईटी (लाइन) भावेश कुमार ने बताया कि शनिवार को जब उनका स्टाफ ट्रेन में चेकिंग के लिए चढ़ा तो बरेली से मुरादाबाद के बीच ही 80 पुलिस कर्मियों को बिना टिकट पकड़ लिया गया।

पूछने वह वह धमकी देने लगते हैं और अभद्र व्यवहार करने लगते हैं। सिपाही बोलते हैं कि एडीजी से शिकायत करेंगे। कई पुलिस कर्मी तो वीडियो भी बनाने लगते हैं। जुर्माना लगा दो तो जुर्माने की रकम फेंककर टीटीई को देते है। शनिवार को सभी बिना टिकट पुलिसकर्मियों पर टीटीई ने 250 रुपये प्रति के हिसाब से जुर्माना लगाया।

खुद को जीआरपी सिपाही बताकर जंक्शन तक पहुंच जाते हैं
वैसे तो जंक्शन पर बिना टिकट आने वालों पर पूरी तरह से रोक लगाने का प्राविधान है, मगर इसके बाद भी कई लोग बिना टिकट प्लेटफार्म तक पहुंचने में सफल हो जाते है। रेल कर्मचारियों की माने तो यह पुलिसकर्मी खुद को जीआरपी का जवान बताकर प्लेटफार्म तक आ जाते हैं। इसके बाद ट्रेन आते ही उसमें चढ़ जाते हैं।

ताजा समाचार

IPL 2025 : घुटने में चोट, 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते MS Dhoni...कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा 
इसे इमरजेंसी समझूं? अखिलेश यादव का दावा- बैरिकेडिंग लगाकर मुझे ईदगाह जाने से रोका गया
IPL 2025 : जीत के बाद भी RR को झटका, कप्तान रियान पराग पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना 
Bareilly: प्री वेडिंग के बहाने युवती को उत्तराखंड ले गया मंगेतर, फिर किया रेप...अब शादी से मुकरा
बरेली में कल आएंगे सीएम योगी, रहेगा रूट डायवर्जन...इन रास्तों पर रोक
Sikandar : सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने पहले दिन कमाए 26 करोड़ रुपये, मेकर्स को दर्शकों से ईदी मिलने की उम्मीद