मुरादाबाद: बेटियों के हाथ रहेगी विभागों की कमान, शिखा बनेंगी दो घंटे की डीएम, मोनिका एसएसपी

मुरादाबाद: बेटियों के हाथ रहेगी विभागों की कमान, शिखा बनेंगी दो घंटे की डीएम, मोनिका एसएसपी

मुरादाबाद,अमृत विचार। मिशन शक्ति और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शिक्षित बेटियों का सम्मान होगा। मेधावियों के सम्मान व उत्साह बढ़ाने के लिए प्रशासन ने विशेष पहल की है। परीक्षा में बेहत प्रदर्शन करने वाली बेटियों का प्रशासनिक अधिकारी बनाया जाएगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सांकेतिक रूप में प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया है। …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मिशन शक्ति और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शिक्षित बेटियों का सम्मान होगा। मेधावियों के सम्मान व उत्साह बढ़ाने के लिए प्रशासन ने विशेष पहल की है। परीक्षा में बेहत प्रदर्शन करने वाली बेटियों का प्रशासनिक अधिकारी बनाया जाएगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सांकेतिक रूप में प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया है।

नामित प्रशासनिक अधिकारी 30 जनवरी को दिन के 11 से अपरान्ह् एक बजे तक अधिकारी के रूप में कार्य करेंगी। प्रशासन की ओर से इन अधिकारियों के लिए वाहन और जलपान का प्रबंध किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी के रूप में इसकी कार्यशैली और संभावना की परख की जाएगी।

इन होनहारों को मिलेगी जिम्मेदारी
इण्टरमीडिएट टापर छात्रा शिखाराज सैनी जिलाधिकारी
इण्टरमीडिएट टापर मोनिका गुप्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
हाईस्कूल द्वितीय टापर वंशिका प्रजापति पुलिस अधीक्षक नगर
हाईस्कूल टापर वैष्णवी लाठे सीओ सिविल लाइन
हाईस्कूल टापर मुस्कान चौहान नगर आयुक्त
इण्टरमीडिएट टापर खुशबू सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी
हाईस्कूल प्रथम टापर स्नेहा त्यागी मुख्य विकास अधिकारी
हाईस्कूल टापर श्रष्टि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
हाईस्कूल टापर वर्धा फातिमा पुलिस अधीक्षक (यातायात)
हाईस्कूल टापर श्रृद्धा विश्नोई नगर मजिस्टेªट
हाईस्कूल टापर यशी सैरावती परियोजना निदेशक डीआरडीए
इण्टरमीडिएट टापर कशिश भारगव अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व
इण्टरमीडिएट टापर चानू लांबा जिला कार्यक्रम अधिकारी
इण्टरमीडिएट टापर महक मंसूरी उपश्रमायुक्त
इण्टरमीडिएट टापर अकांक्षा सक्सेना जिला पूर्ति अधिकारी
इण्टरमीडिएट टापर श्रष्टि अग्रवाल मुख्य चिकित्साधिकारी
हाईस्कूल टापर आलिया मोबीन जिला विकास अधिकारी
इण्टरमीडिएट टापर वैशाली चौहान अपर जिलाधिकारी प्रशासन
इण्टरमीडिएट टापर साक्षी निशाद अपर जिलाधिकारी नगर
इण्टरमीडिएट टापर पल्लवी गौड़ उपजिलाधिकारी सदर
इण्टरमीडिएट टापर इति विश्नोई जिला समाज कल्याण अधिकारी
इण्टरमीडिएट टापर वंशिका जिला कृषि अधिकारी
इण्टरमीडिएट टापर की अलतिशा जिला विद्यालय निरीक्षक
इण्टरमीडिएट टापर आरती सैनी बेसिक शिक्षा अधिकारी