बाराबंकी: उपजिलाधिकारी ने मतदाता सूची में आपत्ति करने वाले लोगों से की बातचीत

बाराबंकी: उपजिलाधिकारी ने मतदाता सूची में आपत्ति करने वाले लोगों से की बातचीत

बाराबंकी, अमृत विचार। उपजिलाधिकारी ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय पडरावां में पहुंचकर मतदाता सूची मे आपत्ति करने वाले लोगों से जानकारी ली। बता दें कि विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पडरावां के ग्रामीणों ने मतदाता सूची में फर्जी नाम दर्ज होने की शिकायत उप जिला अधिकारी हैदरगढ़ से लेकर निर्वाचन आयोग तक की गई …

बाराबंकी, अमृत विचार। उपजिलाधिकारी ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय पडरावां में पहुंचकर मतदाता सूची मे आपत्ति करने वाले लोगों से जानकारी ली। बता दें कि विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पडरावां के ग्रामीणों ने मतदाता सूची में फर्जी नाम दर्ज होने की शिकायत उप जिला अधिकारी हैदरगढ़ से लेकर निर्वाचन आयोग तक की गई थी।

सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत पडरावां में लगभग 90 लोगों के नाम मतदाता सूची में फर्जी र्दज होने को लेकर गांव के ही रहने वाले कौशलेंद्र सिंह केशव राम जनकु हंसराज मोहित जिला पंचायत सदस्य बिंदा प्रसाद रावत ने उप जिला अधिकारी हैदरगढ़ से लगाकर निर्वाचन आयोग तक की थी। उन्होंने कहा था कि मेरे गांव की मतदाता सूची में लगभग 90 लोगों के नाम फर्जी तरीके से दर्ज किए गए हैं।

ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को उप जिला अधिकारी हैदरगढ़ जितेंद्र कटियार क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ पवन कुमार गौतम प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन कोठी थाना अध्यक्ष रितेश पांडे लेखपाल अवधेश कुमार सहित प्राथमिक विद्यालय पडरावां प्रांगण में पहुंच कर ग्रामीणों से जानकारी ली और जिन लोगों के नाम पर ग्रामीणों को आपत्ति थी।

उपजिला अधिकारी ने लेखपाल अवधेश कुमार को उन लोगों को विद्यालय में बुलाया लेकिन कोई भी वहां नहीं पहुंचा। जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर बताया 90 लोगों में 42 लोग ऐसे हैं जिनके नाम फर्जी पाए गए हैं। इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और जिन लोगों द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का प्रयास किया गया है।उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही भी की जाएगी।

ताजा समाचार

Bareilly: दो साल का दावा हवा हवाई! नहीं बन पाए गरीबों के लिए आवास, अब तो 6 साल भी गुजरे
लोकसभा में वक्फ विधेयक पर खूब मचा हंगामा, ओवैसी ने मसौदे की प्रति फाड़ी, कहा- मुसलमानों को अपमानित करने के लिए लाया बिल
Bareilly: दूसरी के चक्कर में पति ने कर दी 8 महीने की बच्ची के हत्या, पत्नी ने की कार्रवाई की मांग
पीलीभीत: 10 व्यापारी नेताओं को तीन माह की कैद, एक-एक लाख रुपये जुर्माना, जानें पूरा मामला
संभल: आपत्तिजनक हालत में पकड़े नाबालिग प्रेमी जोड़े, पंचायत के फरमान के बाद करा दिया निकाह
पीलीभीत: पुरानी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, चली गोलियां, पुलिस ने चार को पकड़ा