हल्द्वानी : बेस परिसर में आवारा कुत्ते का आतंक, प्रशिक्षु डॉक्टर समेत चार लोगों को काटा
हल्द्वानी, अमृत विचार। बेस अस्पताल परिसर में बुधवार को एक आवारा कुत्ते का आतंक छाया रहा। बेस परिसर में आवारा कुत्ते ने अस्पताल के दो प्रशिक्षु चिकित्सक समेत चार लोगों को काटा। अस्पताल प्रबंधन की ओर से कुत्ते को पकड़ने के लिए नगर निगम टीम को सूचित भी किया गया, लेकिन निगम ने इसकी कोई …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बेस अस्पताल परिसर में बुधवार को एक आवारा कुत्ते का आतंक छाया रहा। बेस परिसर में आवारा कुत्ते ने अस्पताल के दो प्रशिक्षु चिकित्सक समेत चार लोगों को काटा। अस्पताल प्रबंधन की ओर से कुत्ते को पकड़ने के लिए नगर निगम टीम को सूचित भी किया गया, लेकिन निगम ने इसकी कोई सुध नहीं ली।
दोपहर में बेस अस्पताल में निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों को कुत्ते ने काट लिया। देखते-देखते कुत्ते ने दो प्रशिक्षु चिकित्सकों को भी अपना शिकार बना लिया। कुत्ते को बेकाबू होता देख अस्पताल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन की ओर से नगर निगम की टीम को इसकी सूचना दी गई, लेकिन उसके बावजूद भी निगम की ओर से कोई टीम नहीं पहुंची।
हालांकि अस्पताल में कुत्ते द्वारा कई लोगों को काटे जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल रहा। लोग कुत्ते को देखते ही खुद को बचाने के लिये छिप रहे थे। बेस अस्पताल में शाम तक 17 लोगों को रैबीज के इंजेक्शन लग चुके थे। पीएमएस डॉ. हरीश लाल ने बताया कि नगर निगम की टीम को इस मामले में सूचना दी गई है।