भीमताल: सतोली-कफूड़ा मोटर मार्ग का निर्माण रोकने पर भड़के ग्रामीण

भीमताल: सतोली-कफूड़ा मोटर मार्ग का निर्माण रोकने पर भड़के ग्रामीण

भीमताल, अमृत विचार। विकासखंड रामगढ़ के ग्राम सतोली-कफूड़ा मोटर मार्ग का निर्माण रोकने पर ग्रामीण लामबंद हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि इस सड़क का निर्माण रुकवाना गलत है क्योंकि इससे कई गांवों के लोगों को राहत मिलेगी। 
यह सड़क ग्राम सतखोल से होकर ग्राम पंचायत सतोली व ग्राम पंचायत कफूड़ा वन पंचायत तक के लिए स्वीकृत हुई है।

बुधवार को इस सड़क को लेकर बैठक हुई। बैठक में वन विभाग, राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के सामने ग्रामीणों ने कहा कि कुछ लोगों ने सीएम पोर्टल में शिकायत दर्ज करवाई कि सड़क का निर्माण मानकों के आधार पर नहीं हो रहा है जबकि ऐसा नहीं है।

ग्रामीणों ने बैठक में कहा कि सड़क का निर्माण आम सहमति के बाद ही हो रहा है। लोनिवि नैनीताल खंड के सहायक अभियंता राजेंद्र गिरी ने कहा कि साल 2024 में सड़क निर्माण के लिए विधिवत स्वीकृति मिली थी। जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी ने कहा कि दो गांवों के ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क की मांग कर कर हैं। वन और राजस्व विभाग की देखरेख में यह सड़क बन रही है। जिन लोगों ने शिकायत करके सड़क निर्माण को रुकवाया है, ग्रामीण उनका विरोध कर रहे हैं।

वन पंचायत सरपंच दीपा कबड्वाल ने कहा कि मानकों के अनुसार ही पेड़ों को काटा गया है। सड़क बनने से फल पट्टी के ग्रामीणों की आर्थिकी में सुधार होगा। बैठक में जय कुमार, सुंदर नेगी, राकेश कुमार, रवि नेगी, प्रमोद कुमार, हेमा देवी, हेमा नेगी, दिपाल सिंह नेगी, लोकेश लटवाल, शंकर लाल, भुपेंद्र सिंह नेगी, गोपाल सिंह नेगी, देवेन्द्र नेगी, डिगर नेगी, गोपाल सिंह नेगी, डूंगर नेगी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें -हल्द्वानी: उपनल संविदा कर्मचारियों को मिलेगा 50 लाख दुर्घटना बीमा का लाभ